Leena Nair को मिला बड़ा सम्मान, अब संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान
Leena Nair CEO Chanel: भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है.
![Leena Nair को मिला बड़ा सम्मान, अब संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान Chanel appoints Leena Nair as CEO of Unilever executive leena nair ceo chanel Leena Nair को मिला बड़ा सम्मान, अब संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/0884f9d88ba2c5b5baff796730b80d31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leena Nair : भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है. बता दें इससे पहले लीना यूनिलीवर की सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थी. लीना नायर नए साल से इस ग्रुप में शामिल होंगी. यूनिलीवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन जोप ने कहा, ‘‘लीना ने पिछले तीन दशक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं.’’
ये संभालेंगे ग्लोबल चेयरमैन का पद
आपको बता दें फ्रांसीसी अरबपति एलेन वर्थाइमर (Alain Wertheimer), जो अपने भाई जेरार्ड वर्थाइमर (Gerard Wertheimer) के साथ शनैल के मालिक हैं, ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे.
कोल्हापुर की रहने वाली हैं लीना नायर
लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. इसके आगे की पढ़ाई उन्होंने जमशेदपुर से की है.
30 साल का है अनुभव
आपको बता दें लीना नायर के पास करीब 30 साल का अनुभव है. लीना ने झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने यहां पर गोल्ड मेडल भी जीता था.
2013 में लंदन में शिफ्ट हुईं थी लीना
लीना नायर की उम्र इस समय करीब 52 साल है. वह साल 2013 में लंदन शिफ्ट हो गई थीं. वहीं, 2016 में यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं. इससे पहले वह Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट का काम संभाल रही थीं.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: 10वीं किस्त को लेकर आई बड़ी जानकारी, आपकी भी अटकी है किस्त तो खाते में आएंगे 4000 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)