Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो ऐसे करें चेंज, ये है आसान तरीका
Aadhar Card में कई लोगों को लगी तस्वीर पसंद नहीं आती है. ऐसे में आप अपने आधार में अपना फोटो चेंज कर सकते हैं. नजदीकी आधार केंद्र में जाकर आप यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
Aadhar Card Status : देशभर में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी और सबसे जरूरी दस्तावेज माना जाता है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रह रहे हर व्यक्ति के लिए अहम डाक्यूमेंट है. आप इसका प्रयोग लगभग हर जरूरी काम के लिए कर सकते है. आधार से आपको सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है. आधार के बिना बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर नौकरी मिलने तक में दिक्कत आती है. आधार कार्ड पर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आधार नंबर जैसे डिटेल्स होते हैं. आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा भी उपलब्ध रहता है.
आधार पर लगी फोटो नहीं आती पसंद
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) UIDAI की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर सहित तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा है. ऐसे में अगर आपको आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप भी इसे चेंज करवा सकते हैं. कई लोगों को अपने आधार कार्ड में लगी तस्वीर पसंद नहीं है. ऐसे में आप अपने आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज या अपडेट खुद कर सकते हैं. आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है तो नजदीकी आधार केंद्र में जाकर आप यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
ऐसे फोटो को बदले
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करें.
- आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी Biometric Details लेंगे.
- आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा.
- अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+GST लेकर नया फोटो अपडेट करेगा.
- आधार नामांकन केंद्र से आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप मिलेगी .
- आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं.
- कार्ड में फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.
Sensex की टॉप-9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई तेजी, TCS और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा