Changes from 1 November: कल से बदल जाएंगे ये 8 नियम, आपकी जेब से लेकर सेहत तक पर डालेंगे असर
Changes from 1 November: कल से नया माह शुरू होने वाला है और नवंबर में कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो आपकी सेहत से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं. जानिए इनके बारे में और फायदे में रहिए.
Changes from 1 November: नवंबर का महीना कल से शुरू होने जा रहा है और साल का ये 11वां महीना आपकी जिंदगी में कई बदलाव के साथ शुरू होगा. आर्थिक पहलुओं से लेकर सामान्य जीवन के कुछ नियम ऐसे हैं जो कल से बदल जाएंगे और आपको इनके बारे में जानकारी लेना जरूरी है. इनमें पीएम किसान सम्मान निधि के नियमों से लेकर कार की सीट बेल्ट और एम्स की ओपीडी में फ्री पर्ची जैसे ऐसे नियम हैं जो आपकी जेब पर और स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में हुआ ये बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए कल यानी 1 नवंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत अब बेनेफिशयरीज किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा. पहले वो किसान आधार नंबर के जरिए अपना स्टेटस चेक कर पाते थे पर कल से ऐसा नहीं हो पाएगा.
AIIMS की OPD में मुफ्त पर्ची
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की ओपीडी में अब पर्ची कटवाने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. कल 1 नवंबर से एम्स में पर्ची कटवाने के लिए लिये जाने वाला 10 रुपये का शुल्क माफ कर दिया गया है. इससे देश के लाखों मरीजों को बड़ा फायदा होगा. वहीं सुविधा शुल्क के नाम पर जो 300 रुपये वसूले जा रहे थे वो भी माफ कर दिए गए हैं.
GST Return के लिए कोड अनिवार्य होगा
1 नवंबर से जीएसटी नियमों में भी बदलाव होगा और कल से 5 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स को भी रिटर्न भरते समय 4 डिजिट का एचएसएन कोड देना होगा.
ये कोड पहले 2 नंबर का होता था पर ये अब 4 डिजिट का होगा.
सभी इंश्योरेंस के लिए KYC अनिवार्य
अभी तक केवल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए केवाईसी कराना जरूरी होता था पर अब नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे हेल्थ या जनरल इंश्योरेंस के लिए भी केवाईसी करवाना जरूरी हो जाएगा. कल 1 नवंबर से जनरल व हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आपका केवाईसी पूरा होगा तभी क्लेम की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी वर्ना जरूरत होने पर भी क्लेम रद्द किया जा सकता है. अभी तक 1 लाख रुपये से ज्यादा के इंश्योरेंस के लिए केवाईसी करवाना जरूरी होता था पर अब इसे सभी के लिए जरूरी किया जाएगा.
रसोई गैस के बढ़ सकते हैं दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों में अमूमन बदलाव देखा जाता है और इसमें कटौती या बढ़ोतरी देखी जाती है. इस बार ग्लोबल गैस के दामों में तेजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि देश में एलपीजी (रसोई गैस) के दामों में इजाफा देखा जा सकता है. हालांकि ये बढ़ोतरी होना अवश्यंभावी नहीं है पर पूरे अनुमान येही है कि कल गैस के दाम बढ़ सकते हैं.
ट्रेन का टाइम टेबल बदलेगा
पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू होने वाली थी पर अब कल 1 नवंबर से इसे लागू किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से देश की सुपरफास्ट और राजधानियों ट्रेनों सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव देखा जा सकता है लिहाजा अगर आप कल या इसके बाद ट्रेन से ट्रेवल करने वाले हैं तो अपने ट्रेन का टाइम चेक करके ही घर के बाहर जाएं.
दिल्ली में बिजली की सब्सिडी पर होगा बदलाव
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आज बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं तो कल 1 नवंबर से बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं ले पाएंगे. दिल्ली सरकार ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 1 नवंबर से केवल उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर छूट मिलेगी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है.
मुंबई में पीछे की सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य
कल से मुंबई की सड़कों पर चलने वाले चार पहिया वाहनों के पीछे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. एक नवंबर के बाद मुंबई की सड़कों पर चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले सभी वाहन चालकों और पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगानी होगी. जानकारी के लिए यहां बताया जा रहा है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम की धारा 194 (बी) (1) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने के दाम कुछ शहरों में घटे, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं गोल्ड रेट्स