Cheapest Gold: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. शनिवार को 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट तेजी से नीचे गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि सोने के रेट 72 से 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहने वाले हैं. भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के रेट भी बदलते रहते हैं. भारत में फिलहाल 1 ग्राम 18 कैरेट सोना मुंबई में 5376 रुपये में उपलब्ध है. लगभग इसी रेट पर सोना कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और केरल में उपलब्ध है. चेन्नई में सोने के रेट 5,447 रुपये हैं. इसके अलावा दिल्ली, वड़ोदरा और अहमदाबाद जैसे शहरों में सोना 5,380 रुपये प्रति 1 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.
शनिवार को भी गिरा था सोने का रेट
रविवार, 9 जून को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 65,700 रुपये है. साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट 71,670 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 53,760 रुपये है. शनिवार को 24 कैरेट सोने का रेट 208 रुपये नीचे गया था. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा सोने की खरीद को अस्थायी रूप से रोकने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के रेट गिरे हैं. अमेरिकी में भी 2.72 लाख नई नौकरियां पैदा हुई हैं. इन वजहों से तेजी से आगे भाग रहा सोना अब गिरावट की ओर है.
चांदी के रेट में लगातार आ रहा उछाल
इससे पहले 3 से 7 जून तक सोने की कीमतों में लगभग 2 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी. चांदी की बात करें तो 1 किलोग्राम के रेट 91,500 रुपये, 100 ग्राम के लिए 9,150 रुपये और 10 ग्राम के लिए 915 रुपये रहे. इलेक्ट्रिक वेहिकल, हाइब्रिड कार और सोलर पैनल में इसका इस्तेमाल होने की वजह से चांदी की डिमांड में अच्छा उछाल आ रहा है. सिल्वर (Silver) ने मई में न सिर्फ गोल्ड (Gold) बल्कि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) को तक रिटर्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
रूस ने भी सोने की खरीद कम करने के संकेत दिए
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार, दुनिया के सेंट्रल बैंकों ने अप्रैल में 33 मीट्रिक टन सोना खरीदा है. चीन के बाद अब रूस ने भी सोने की खरीद कम करने के संकेत दिए हैं. इसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि सोना लगभग 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96 हजार रुपये प्रति किलो के रेट पर रह सकती है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Rent: मुंबई में घर का भारी भरकम किराया देख याद आ गए मां-बाप, वायरल हो रही पोस्ट