ये है देश का सबसे सस्ता बीमा, 45 पैसे में मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस कवर, इतने घंटे रहता है वैलिड
Cheapest Insurance Policy: पहले यह पॉलिसी 35 पैसे में ही मिलती थी, लेकिन अब यह 45 पैसे में मिलती है. हालांकि, इसके बाद भी यह देश की सबसे सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी है.
अगर आपके ऊपर जिम्मेदारियां हैं या आपका परिवार है तो आपके पास लाइफ इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए. हालांकि, कौन सा लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए या कौन सा नहीं लेना चाहिए, इस पर अक्सर लोग उलझ जाते हैं. लेकिन, आज हम आपको जिस इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे देश का सबसे सस्ता बीमा कहा जा सकता है. यह आपको सिर्फ 45 पैसे में मिलता है और इसमें इंश्योरेंस कवर 10 लाख रुपये तक का मिलता है.
कौन सा है ये बीमा
हम जिस बीमा की बात कर रहे हैं उसे आप आईआरसीटीसी की ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम से जानते हैं. जब भी आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो इसके साथ एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी भी मिलती है. अगर ट्रेन यात्रा के दौरान कोई हादसा हो जाए और आपकी मृत्यु हो जाए या आप गंभीर रूप से घायल हो जाएं तो यह ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपके काम आती है.
पहले यह पॉलिसी 35 पैसे में ही मिलती थी, लेकिन अब यह 45 पैसे में मिलती है. हालांकि, इसके बाद भी यह देश की सबसे सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी है. हालांकि, यह सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही वैलिड होती है. यानी जब तक आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तभी तक यह वैलिड होती है. जैसे ही आप अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं, यह पॉलिसी बेकार हो जाती है.
कैसे और कितना मिलता है कवर
आईआरसीटीसी की इस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत तीन तरह का कवर दिया जाता है. अगर किसी ट्रेन हादसे की वजह से आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में आपके परिवार को इस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है. वहीं, अगर किसी ट्रेन दुर्घटना में यात्रा के दौरान आप पूरी तरह से दिव्यांग हो जाते हैं तो भी आपको 10 लाख का कवरेज दिया जाता है.
जबकि, अगर दुर्घटना की वजह से आपकी दिव्यांगता अस्थाई है तो आपको 7.50 लाख रुपये का कवरेज दिया जाता है. वहीं, अगर किसी रेल दुर्घटना में आपको चोट लग गई और आपका इलाज कराना हुआ तो इस स्थिति में भी आईआरसीटीसी की यह ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी काम करती है. इसके तहत आपको ऐसी स्थिति में 2 लाख तक का कवर दिया जाता है.