आप अगर चेक से की गई पेमेंट का भुगतान रोकना चाहते हैं तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है. अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.


इंटरनेट बैंकिंग के जरिए



  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर लॉग इन करें.

  • ‘ई-सर्विसेज’सेक्शन के तहत ‘स्टॉप चेक पेमेंट’ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • उस खाते को सिलेक्ट करें जिससे चेक जारी किया गया है.

  • अब आपसे ‘स्टार्ट चेक नंबर’और ‘एंड चेक नंबर’देने को कहा जाएगा.

  • इसके बाद चेक के प्रकार का चयन करना होगा.

  • ग्राहक को चेक से भुगतान रोकने की वजह बतानी होगी. ग्राहक ‘कारण रोकें’विकल्पों में से किसी एक को चुन सकता है.

  • इस सर्विस के लिए फीस स्क्रीन पर शो होगी.

  • ये फीस आपके खाते से अलग से काट ली जाएगी. 

  • सबसे आखिर में ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा.

  • अपने रिक्वेस्ट की डिटेल को वैरिफाई करने के लिए ओके पर क्लिक करें.

  • रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद स्क्रीन पर रेफरेंस नंबर और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल के साथ एक मैसेज मिलेगा. जिसमें आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट होने का मैसेज होगा.


SBI योनो से कैसे करें रिक्वेस्ट



  • SBI के योनो ऐप के जरिए भी चेक से पेमेंट रोकी जा सकती है.

  • इसके लिए ‘रिक्वेस्ट’पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद ‘चेक बुक’और फिर ‘स्टॉप चेक’पर क्लिक करें.

  • ड्रॉपडाउन मेन्यू में अकाउंट नंबर चुनें.

  • अब स्टार्ट चेक नंबर और एंड चेक नंबर भरें.

  • अब पेमेंट रोकने का कारण चुनें. आखिरी में ‘सबमिट’पर क्लिक करें.

  • आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी भरकर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही बैंक तक आपकी रिक्वेस्ट बैंक पहुंच जाएगी और पेमेंट रोक दिया जाएगा.