पीएफ बैलेंस चेक करना अब बेहद आसान हो गया है. अब घर बैठे बेहद आसान तरीके से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए. आज हम आपको बेहद आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से वेतनभोगी या ईपीएफओ (EPFO) अंशधारक अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं.
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
सबसे पहले ईपीएफओकी वेबसाइ epfindia.gov.in पर लॉग इन करें, जहां ई-पासबुक पर क्लिक करें. इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे. अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा दर्च करें. डिटेल्स भरने के बाद आप एक बार फिर एक नए पेज पर आ जाएंगे, जहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा. यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
SMS के जरिए ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस
ईपीएफओ (EPFO) बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. SMS के जरिए ईपीएफ बैलेंस पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज दें. ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. मैसेज की सुविधा फिलहाल इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है.
मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस
अब आप मिस्ड कॉल के जरिए भी बेहद आसान तरीके से अपना EPF Balance चेक कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड है तो आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं. आपका यूएएन (UAN) से बैंक अकाउंट, पैन और आधार (AADHAR) लिंक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
SBI ने ग्राहकों को दिए ये जरूरी टिप्स, नहीं दिया ध्यान तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
खो गया है Aadhaar Card और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं, परेशान न हो ऐसे मिल जाएगा दूसरा