New Year Gifts: चेन्नई की सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Surmount Logistics Solutions) ने क्रिसमस के मौके पर अपने कर्मचारियों पर गिफ्ट्स की बरसात कर दी. कंपनी ने अपने स्टाफ की मेहनत को देखते और उसकी सराहना करते हुए टाटा टिएगो (Tata Tiago), रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield), होंडा एक्टिवा स्कूटर जैसे तोहफों की झड़ी लगा दी. ये तोहफे कंपनी में करीब 20 कर्मचारियों को दिए गए ताकि वे उन्हें मोटिवेट किया जा सके और वे ऐसे ही मेहनत व लगन से आगे भी काम करते रहे.
गिफ्ट में 5 लाख रुपये की कार
गाड़ियों में टाटा टिएगो Tata Tiago का एंट्री लेवल वेरिएंट XE शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, 1.98 लाख रुपये का रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बेस वेरिएंट, होंडा एक्टिवा स्कूटर का एंट्री-स्पेक STD वेरिएंट भी है. इसकी कीमत 76,684 रुपये से शुरू होती है. लॉजिस्टिक्स सेक्टर में एक्टिव सरमाउंट सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर डेन्ज़िल रेयान ने अपने बयान में कहा कि हमने अपने कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए ऐसा किया. उनका कहना है कि कर्मचारी खुश होंगे तभी अच्छे से काम कर पाएंगे और अगर काम बेहतरी से होगा तो कंपनी भी अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएगी.
कोई दे रहा एसयूवी तो कोई दे रहा मर्सिडीज
इससे पहले हरियाणा की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने भी दिवाली गिफ्ट के तौर पर कर्मचारियों को 15 एसयूवी दी थी. चेन्नई बेस्ड एक और फर्म स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने इसी साल की शुरुआत में अपने स्टाफ को 28 कारें और 29 मोटरसाइकिलें तोहफे में दी. इनमें हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) और टीवीएस मोटर (TVS Motors) जैसी कार और बाइक शामिल थीं. इनके अलावा, तमिलनाड़ु के एक चाय बागान ने भी अपने यहां काम करने वालों को 2 लाख रुपये की कीमत की 15 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें गिफ्ट की.
महंगे गिफ्ट का बना ट्रेंड
आजकल कर्मचारियों को तोहफे में कार-बाइक देने का ट्रेंड बना हुआ है. इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई, जब सूरत के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 200 फ्लैट उपहार में दिए. साल 2023 में भी अपनी कंपनी उन्होंने हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को लगभग 600 कारें तोहफे में दी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के 10 सबसे रईस लोगों पर भारी है इन 2 भारतीयों की दौलत, यहां जानिए नाम