कंपनी ने एंप्लाइज को दीं टाटा की कारें, रॉयल एनफील्ड बाइक और एक्टिवा स्कूटर्स, कर दिया खुश
Car in Gift: इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें कार और मोटरसाइकिल जैसे गिफ्ट दिए हैं.
Car in Gift: दीवाली के मौके पर भारत की कुछ कंपनियों के एंप्लाईज को ऐसे बंपर ईनाम मिलते हैं कि जानकर हैरानी होती है. इसमें मर्सिडीज से लेकर, गहने, कैश वगैरह शामिल होते हैं और इसके जरिए वो कंपनियां और कर्मचारी सुर्खियों में भी आ जाते हैं. आज भी ऐसा ही कुछ हुआ है और देश की एक कंपनी ने अपने एंप्लाइज को कारों से लेकर रॉयल एनफील्ड जैसे बढ़िया गिफ्ट दिए हैं. जानिए कौन सी कंपनी है और किन्हें दिए हैं ऐसे बेशकीमती गिफ्ट...
चेन्नई की कंपनी ने दिए कारें, स्कूटर और बाईक जैसे कई गिफ्ट
चेन्नई की सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें कार और मोटरसाइकिल जैसे गिफ्ट दिए हैं. कंपनी के एक टॉप ऑफिशियल ने रविवार को यह जानकारी दी है. कंपनी के 20 एंप्लाइज को हायर गोल हासिल करने के लिए मोटिवेट करने को उन्हें टाटा की कारें, एक्टिवा स्कूटी और रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट में दिए गए.
कंपनी का महंगे उपहारों के बारे में क्या मानना है?
गिफ्ट के बारे में उन्होंने कहा कि एक मजबूत एंप्लाइज वेलफेयर प्रोग्राम को लागू करने से न केवल ओवरऑल एंप्लाई सेटिसफेक्शन में सुधार होता है, बल्कि प्रोडक्टिविटी और जुड़ाव में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसा करने से मोटिवेशन वाले कर्मचारियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद अधिक होती है.
क्या करती है कंपनी और मैनेजमेंट का क्या है कहना
चेन्नई हेडक्वार्टर वाली ये कंपनी यानी सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड माल ढुलाई में देरी, ट्रांसपेरेंसी की कमी और अनस्किल्ड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस जैसी लॉजिस्टिक्स सेक्टर की आम चुनौतियों को सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग एडिटर (एमडी) डेन्जिल रायन ने बयान में कहा कि "हमारा मिशन सभी साइज के बिजनेस के लिए लॉजिस्टिक्स को आसान बनाना है. हम ट्रेडिशनल माल ढुलाई और लॉजिस्टिक्स प्रोसेस की कठिनाइयों को समझते हैं. हमारा टार्गेट ऐसे सॉल्यूशंस प्रोवाइड दिलाना है जो न केवल स्किल्ड हों, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी अलर्ट करने वाले हों.
ये भी पढ़ें