cheque Clearence Time Reduced: आज रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के अपने आखिरी ऐलान में आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों से लेकर बिजनेस क्लास को भी बड़ा तोहफा दे दिया है. आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है कि चेक क्लियर होने में केवल कुछ घंटे लगेंगे जिसमें अभी 2 वर्किंग डेज का समय लगता है. ये आम लोगों से लेकर बिजनेस क्लास, बैंकों, संस्थानों, शिक्षा और वित्तीय जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए बेहतरीन खबर है.


चेक क्लियरिंग साइकल का टाइम घटा


चेक क्लियर होने में अब 2 दिन का समय नहीं लगेगा बल्कि कुछ घंटों में चेक क्लियर हो जाएगा. चेक पेश करने के दिन ही आपका चेक क्लियर हो जाएगा और इसमें केवल कुछ घंटों का समय लगने से आपके कई काम आसान हो जाएंगे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका फायदा चेक देने वालों और पैसा पाने वालों यानी चेक पेयर और चेक बॉरोअर दोनों को मिलेगा और पूरा प्रोसेस तेज होने से बैंकिंग पर भी पॉजिटिव असर आएगा.


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया तोहफा


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी (CTS) के तहत जिस चेक क्लियरिंग साइकल में 2 वर्किग डेज का समय लगता है उसको घटाकर कुछ घंटों का कर देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. 


RBI ने नहीं घटाया रेपो रेट- जस की तस रहेगी EMI


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने एक बार फिर से नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया. यानी आपके लोन की ईएमआई के लिए इंटरेस्ट रेट घटने का इंतजार जारी रहेगा.


डिजिटल लैंडिंग इकोसिस्टम पर भी आरबीआई की लगाम


आरबीआई ने डिजिटल लैंडिंग एप्स की अवैध ऐप पर लगाम कसने के लिए पब्लिक रिपॉजिटरी बनाने का फैसला लिया है और इसको एक रेगुलेटेड एंटिटी के जरिए संचालित किया जाएगा. वो अवैध डिजिटल लैंडिंग ऐप पर नजर रखेगी और उनकी ट्रेकिंग के जरिए सुनिश्चित करेगी कि किसी से भी अवैध तरीके से उगाही ना की जाए. डिजिटल लैंडिंग में चल रही दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों के लिए भी आरबीआई गवर्नर का ऐलान काफी मदद वाला साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: नहीं कम होगी आपकी ईएमआई, रिजर्व बैंक ने 9वीं बार स्थिर रखा रेपो रेट, सस्ते कर्ज का इंतजार जारी