एयरपोर्ट पर चाय और पानी जैसी जरूरी चीजों की आसमानी कीमतें अक्सर चर्चा बटोरती हैं. कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग हवाई अड्डों पर असामान्य कीमतों को लेकर सवाल उठाते हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी हाल ही में इस तरह का एक मुद्दा उठाया है.


मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कोलकाता के अपने हालिया अनुभव को शेयर किया है, जिसमें उन्हें चाय के लिए 340 रुपये का भुगतान करना पड़ गया. उन्होंने पूरे वाकये को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा और चाय की कीमत के बहाने महंगाई पर तंज किया.


पूर्व वित्त मंत्री ने शेयर किया ये अपडेट


पूर्व वित्त मंत्री एक्स पर लिखते हैं- मुझे अभी पता चला है कि गर्म पानी और टी बैग से बनने वाली चाय की कीमत कोलकाता एयरपोर्ट पर 340 रुपये है. रेस्टोरेंट का नाम ‘The Coffee Bean and Tea Leaf’ है. कुछ सालों पहले मुझे पता चला था कि गर्म पानी और टी बैग से बनने वाली चाय की कीमत चेन्नई एयरपोर्ट पर 80 रुपये है. मैंने उस सयम भी इस बारे में ट्वीट किया था. एएआई ने उसका संज्ञान लिया था और जरूरी कदम उठाया था. वह आगे तंज करते हैं- ऐसा लगता है जैसे पश्चिम बंगाल में तमिलनाडु से ज्यादा महंगाई है.


 






सोशल मीडिया यूजर कर रहे ऐसे कमेंट


चिदंबरम के इस अपडेट पर सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने बिल का ब्रेकअप समझाते हुए लिखा- गर्म पानी और टी बैग की कीमत 10 रुपये, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रॉफिट 10 रुपये और बाकी 320 रुपये विभिन्न अथॉरिटीज के पास जा रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एयरपोर्ट पर सारी चीजें बहुत महंगी होती हैं. एयरपोर्ट पर बेची जाने वाली हर चीज की कीमत एक नॉर्मल रेस्टोरेंट की तुलना में 10 गुनी ज्यादा रहती है.


महंगाई के आंकड़े पर उठा चुके हैं सवाल


पूर्व वित्त मंत्री इससे पहले भी महंगाई के मुद्दे पर अपनी बात रखते आए हैं. करीब डेढ़ महीने पहले उन्होंने महंगाई के आंकड़े पर सवालिया निशान लगाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार महंगाई को हल्के में ले रही है. महंगाई का जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वह वास्तव में है नहीं. अगर महंगाई में कम हुई है, जैसा दावा किया जा रहा है, तो उसके बाद भी रिजर्व बैंक ने 13 महीने से ब्याज दर में कटौती क्यों नहीं की है.


ये भी पढ़ें: खुदरा महंगाई दर में कमी और सस्ता कच्चा तेल दिलाएगा महंगी ईएमआई से राहत?