Child Education Planning: आजकल के समय में लोग कमाई के साथ बचत और फ्यूचर प्लानिंग (Future Planning) कर लेते हैं. लेकिन, बचत करते समय भविष्य की मुद्रास्फीति (Future Inflation Rate) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना भविष्य में जमा की गई आपकी पूंजी कम पड़ (Savings for Future) जाएगी और आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आजकल बच्चों की पढ़ाई का खर्चा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यह माता-पिता के लिए चिंता का विषय बना रहता है. आने वाले सालों के लिए प्लानिंग करते वक्त हमें मुद्रास्फीति का सही कैलकुलेशन (Inflation Calculation for Future Planning) करना बहुत जरूरी है. इससे 15 से 20 सालों बाद आपके बच्चे की पढ़ाई में कितना खर्च लगेगा यह पता चलता है. तो चलिए आज हम आपको मुद्रास्फीति के हिसाब से महंगाई का सही कैलकुलेशन करके बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


इस तरह बढ़ेगा पढ़ाई का खर्च
आपको बता दें कि आजकल बच्चों की पढ़ाई की सही प्लानिंग (Planning for Future) करना बहुत जरूरी है. ऐसा ना करने पर आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आजकल इंजीनियरिंग कोर्स में लगभग 7 लाख रुपये का खर्च आता है. अगर हम 7 प्रतिशत की मुद्रास्फीति के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपको इसमें करीब 16 साल बाद 20 लाख रुपये का खर्च लगेगा. इस तरह आप अपने बच्चे के हायर एजुकेशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course) का भी कैलकुलेशन कर सकते हैं. अगर आज किसी कोर्स में आपको 20 लाख रुपये का खर्च आता है तो 15 से 20 सालों में यह खर्च 60 लाख को करीब पहुंच जाएगा. इस तरह कैलकुलेशन करके आप अपनी पढ़ाई का लक्ष्य तय कर सकते हैं. जानते हैं कैलकुलेशन करने के फार्मूले के बारे में-


कैलकुलेशन का यह है तरीका (Calculation Method)-
आप कहीं भी अपने पैसे निवेश कर रहे हैं तो उससे पहले भविष्य के लिए इस तरह कैलकुलेशन कर लें-
पढ़ाई पर भविष्य में होने वाला खर्च (IC)= वर्तमान पढ़ाई पर लगने वाली लागत (PC) (1+r/100)n
PC= आज के समय में किसी कोर्स पर खर्च होने वाला पैसा
IC= भविष्य में कोर्स पर खर्च होने वाला पैसा
R= इन्फ्लेशन रेट
n= कितने सालों बाद आपका बच्चा वह कोर्स करेगा


तो चलिए मान लेते हैं कि आज किसी कोर्स में 5 लाख रुपये लग रहे हैं तो 16 साल बाद हम कैलकुलेशन करें तो इस कोर्स में करीब 14.70 लाख रुपये खर्च होंगे. इसी तरह आप भी अपने हिसाब से कैल्कुलेशन कर सकते हैं. इससे आपको फ्यूचर प्लानिंग में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाना पड़ सकता है भारी, हो सकती है जेल, जानें नया नियम


Free Ration: आपको भी चाहिए मुफ्त राशन तो पूरा करें यह जरूरी काम, मिलेंगे और भी कई फायदे