बच्चों के भविष्य की बेहतर प्लानिंग के लिए अपनाएं ये फार्मूला, नहीं होगी कभी पैसों की कमी!
बच्चे के जन्म के बाद उसके के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है. माता-पिता अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते (Health Insurance Buying Tips) समय अपने बच्चों को भी इसमें शामिल करें.
![बच्चों के भविष्य की बेहतर प्लानिंग के लिए अपनाएं ये फार्मूला, नहीं होगी कभी पैसों की कमी! Children Financial Planning after birth of your children here are some investment options for better return बच्चों के भविष्य की बेहतर प्लानिंग के लिए अपनाएं ये फार्मूला, नहीं होगी कभी पैसों की कमी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/d85017c8e4f6e0c9b51c8f383889b108_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऐसा माना जाता है कि समझदार व्यक्ति वहीं है जो भविष्य की प्लानिंग सही ढंग से करें. कहते हैं कि बच्चे का जन्म जीवन में जितनी खुशियां लेकर आता है उतनी ही जिम्मेदारियां भी. इस जिम्मेदारी के ठीक से निभाने के लिए हमें इसकी सही फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करना बेहद जरूरी है. बच्चे के जन्म के साथ ही उसकी हर छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में पैसे की सही प्लानिंग के बिना (Future Planning for Children) आप बच्चे के भविष्य को (Better Future for Children) बेहतर नहीं बना पाएंगे.
बच्चों के जन्म के साथ बढ़ते हैं ये खर्चे-
-बच्चे के जन्म के बाद आप इस बात के लिए बिल्कुल तैयार हो जाए कि आपके दैनिक खर्चों (Daily Life Expenses) में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.
-इसके साथ ही बच्चे की पढ़ाई (Children Education) और उसकी जरूरतों को पूरा करने की तैयारी.
-बच्चों के छोटे रहने पर खर्चे कम रहते हैं लेकिन, जैसे-जैसे बच्चे बड़े हो जाते हैं उनके पढ़ाई आदि के खर्चों में बढ़ते जाते हैं.
बच्चों की हेल्थ इंश्योरेंस लेना है जरूरी-
आपको बता दें कि बच्चे के जन्म के बाद उसके के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना बहुत जरूरी है. माता-पिता अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते (Health Insurance Buying Tips) समय अपने बच्चों को भी इसमें शामिल करें. इसके बाद में किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) की स्थिति में आपको बच्चों के लिए कवर मिलेगा.
बच्चों के लिए इस तरह बनाएं निवेश की प्लानिंग-
आपको बता दें कि अगर आप लंबे समय के निवेश कर रहे हैं तो उसकी प्लानिंग आपको अलग ढंग से करनी होगी. इसके लिए अवधि के साथ उस समय की महंगाई दर को Calculate होगा. बच्चों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में SIP में निवेश करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. आप बच्चों की पढ़ाई के लक्ष्य और शादी के लिए 1 से 20 साल की अवधि को निर्धारित कर सकते हैं.
वहीं छोटे और मध्यम अवधि के समय के लिए निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (Children Money Bank Plan), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), PPF, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Saving Schemes) आदि में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप हाइब्रिड/डेट फंड जैसे म्यूचुअल फंड में आप निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की इस खास योजना का उठा सकती हैं लाभ, जानें आवेदन का तरीका
कम लागत और ज्यादा मुनाफा पाने के लिए शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)