Children’s Day 2024: गुरुवार 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस मनाया जाएगा और इस दिन को बच्चों के लिए खास बनाने के लिए आपके पास आजकल कई ऑप्शन मौजूद हैं. केंद्र सरकार की हाल ही में शुरू की गई एनपीएस वात्सल्य योजना से लेकर सुकुन्या समृद्धि स्कीम, बैंक एफडी, म्यूचुअल फंड और बच्चों के लिए विशेष रिकरिंग डिपॉजिट प्लान जैसे कई ऑप्शन आजकल के माता-पिता को मिल रहे हैं. यहां आपको कई विकल्पों के बारे में जानकारी मिल पाएगी जिनके जरिए इस बाल दिवस पर आप अपने बच्चों को बेहतर आर्थिक भविष्य की सौगात दे सकते हैं.
एनपीएस वात्सल्य
भारत सरकार ने हाल ही में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस वात्सल्य) के तहत देश के सभी बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रबंध किया है. ये एक ऐसी स्कीम है जिसको पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) संचालित करता है. इसके तहत अभिभावक अपने बच्चों के लिए आर्थिक स्वतंत्रता का इंतजाम कर सकते हैं. इसमें माता-पिता अपने बच्चों के लिए 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं और इसकी कोई अपर लिमिट नहीं है. ये स्कीम मार्केट लिंक्ड लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट के रिटर्न का वादा करती है.
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) ऐसा निवेश विकल्प है जो बैंक एफडी और बैंक अकाउंट्स से कहीं कम जोखिम के साथ कहीं ज्यादा अच्छे रिटर्न का वादा करता है. वहीं इसमें स्टॉक मार्केट से भी कम जोखिम के बावजूद अच्छा रिटर्न मिलता है. गोल्ड ईटीएफ के जरिए निवेशकों को गोल्ड में निवेश करने के साथ अच्छे रिटर्न का फायदा मिलता है और जैसे-जैसे सोने का दाम बढ़ता है-निवेशकों को अच्छा बढ़ा हुआ रिटर्न मिलता है.
बच्चों के लिए खास रिकरिंग डिपॉजिट प्लान
एफडी की तरह ही कई बैंक ऐसे हैं जो बच्चों के लिए खास रिकरिंग डिपॉजिट प्लान पेश करते हैं. इसमें कम रकम के निवेश के साथ आपको ज्यादा ऊंचे रिटर्न का फायदा मिलता है. इस आरडी अकाउंट में एफडी की ही तरह एक तयशुदा अवधि के लिए फिक्स्ड अमाउंट हर महीने किया जा सकता है. लोग अपनी बचत पर फिक्स्ड इंटरेस्ट यानी ब्याज भी हासिल कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में निवेश
जिन लोगों की जोखिम लेने की क्षमता ज्यादा होती है वो अपने बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड में चाइल्ड सेविंग प्लान में इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. स्टॉक्स की बजाए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर आप कम जोखिम के साथ स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. ये आपको दोतरफा फायदा दिलाता है जैसे कि आप ऊंचे रिटर्न के निवेश माध्यम में पैसा लगाने का मौका दिलाता है और तुलनात्मक रूप से स्टॉक्स के सापेक्ष कम जोखिम का भी मौका देता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी स्कीम है जो सरकार की तरफ से चलाई जा रही है और अभिभावक इसे अपनी लड़कियों के लिए ले सकते हैं. जैसे कि इस स्कीम के नाम से ही पता चल रहा है ये एक कन्या आधारित स्कीम है और कन्याओं के लिए चलाई जा रही है. इसमें मुख्य रूप से प्रिंसिपल, इंटरेस्ट और मंथली मैच्योरिटी अमाउंट्स पर टैक्स बेनेफिट मिलता है और आकर्षक ब्याज दरें भी मिलती हैं. कोई भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट पर खाता खोल सकता है. इसके लिए शर्त है कि बच्ची की आयु 10 साल की होने से पहले ही खाता खोल लिया जाना चाहिए.
बच्चों के लिए PPF अकाउंट
बच्चों के लिए PPF अकाउंट खोलने के जरिए पेरेंट्स लंबी अवधि में अपने बच्चों के लिए अच्छा कोष इकट्ठा कर सकते हैं. इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है और केवल तभी पैसा निकाला जा सकता है जब खाते से निकाली गई रकम का इस्तेमाल बच्चे को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही हो. इसमें इस बात की सुविधा है कि माता-पिता में से एक या दोनों अभिभावक भी मिलकर बच्चे के पीपीएफ खाते में निवेश कर सकते हैं.
बच्चों के लिए खास FD
अभिभावक अपने बच्चों के लिए गार्जियन बनकर बच्चों के लिए खास एफडी में निवेश कर सकते हैं और कुछ बैंक इन पर काफी ऊंचा रिटर्न भी देते हैं. पीएनबी बालिका शिक्षा स्कीम, पीएनबी उत्तम नॉन-कैलेबल टर्म डिपॉजिट स्कीम, यस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट फॉर चाइल्ड और एसबीआई चाइल्ड एफडी जैसे कुछ अच्छे ऑप्शन आपको बच्चों के लिए मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें