Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति (Economic Crisis in Pakistan) अपने 75 साल के सबसे पूरे दौर से गुजर रहे हैं. इस 'कंगाली' के समय में पाकिस्तान का सबसे करीबी दोस्त चीन (China) उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गया है. चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर (China Debt on Pakistan)  का कर्ज देने की मंजूरी दे दी है. यह राशि पाकिस्तान को अगले हफ्ते तक मिलने की संभावना है. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक चीन और पाकिस्तान के बीच 70 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर फिलहाल सहमति बनी है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) से कर्ज न मिलने तक की सूरत में यह पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. इन पैसों से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Reserves) में कुछ स्थिरता आने की संभावना है.


इस हफ्ते पाकिस्तान को मिल जाएगा पैसा


यह कर्ज पाकिस्तान को चाइना डेवलपमेंट बैंक (China Development Bank) द्वारा दिया जा रहा है. इस मामले पर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि चाइना चाइना डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ने पाकिस्तान को कर्ज देने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan)  इस हफ्ते के अंत तक यह पैसे मिल जाने की उम्मीद है. इससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार बड़ा होगा. 


ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तान इस समय विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ (Forex Reserves of Pakistan) रहा है. 10 फरवरी तक देश में केवल 3.2 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा बची थी. ऐसे में पाकिस्तान केवल 3 हफ्तों के लिए ही अपने जरूरत के सामान को आयात करवा सकता था. ऐसे में पाकिस्तान सरकार लगातार IMF और दूसरे देशों से कर्ज के लिए बातचीत कर रही थी.


देश में आसमान छू रही है महंगाई


पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद पाने के लिए उनकी मांगों को पूरा करना पड़ेगा. इसके लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शहबाज शरीफ सरकार ने सरकारी कटौती में कमी के साथ ही टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती, फॉरेन खर्च में कमी, खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के सीक्रेट सर्विस फंड्स पर कैंची आदि जैसे कई कदम उठाए हैं. इन सभी कदमों के कारण पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है और देश में खाने पीने और जरूरी चीजों की कमी हो गई है.


ये भी पढ़ें-


BHIM SBIPay Launch: एसबीआई के कस्टमर्स भारत से सिंगापुर आसानी से कर पाएंगे फंड ट्रांसफर, लॉन्च हुआ BHIM SBIPay