China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
China Gold Reserves Update: चीन दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2023 में गोल्ड प्रोडक्शन में चीन का योगदान 10 फीसदी रहा है.
China Gold Reserves: चीन (China) तो वैसे दुनिया का सबसे बड़ा सोना (Gold) का उत्पादक देश है. अब ड्रैगन को सोने और भी बड़ा खजाना मिल गया है. चीन को अपने हुनान प्रांत (Hunan Province) में 82.8 बिलियन डॉलर सोने का इतना बड़ा भंडार मिला है जिसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 7 लाख करोड़ रुपये ( 7 Lakh Crore Rupees) आंकी जा रही है. हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी (Hunan Academy of Geology) ने पिंगजियांग काउंटी (Pingjiang County) में 40 से ज्यादा से गोल्ड अयस्क शिराएं (Gold Ore Veins) की पहचान की है जिसमें 300.2 टन सोना होने का अनुमान है.
चीन को मिला 1000 टन सोने का भंडार
रॉयटर्स ने चीन के स्टेट एजेंसी के हवाले से बताया कि, ड्रैगन को हुनान प्रोविंस के मध्य में 82.9 बिलियन डॉलर जो 600 बिलियन चीनी करेंसी युआन के बराबर है उतने वैल्यू के बराबर सोने का विशाल भंडार मिला है. हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 2,000 मीटर से अधिक की गहराई में 40 से ज्यादा से गोल्ड अयस्क शिराएं को पता लगाया है जिसमें 300.2 टन गोल्ड रिसोर्सेज और 138 ग्राम प्रति मीट्रिक टन का उच्चतम ग्रेड पाया गया है. चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक समूह ने अनुमान लगाया कि 3,000 मीटर से अधिक की गहराई पर 1,000 टन से अधिक सोने का भंडार है.
चीन है सोने का सबसे बड़ा उत्पादक
आपको बता दें, चीन पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादन देश है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक साल 2023 में ग्लोबल गोल्ड प्रोडक्शन में चीन का योगदान 10 फीसदी रहा है. इसके बावजूद चीन के सेंट्रल बैंक ने वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बाद से सबसे ज्यादा सोना खरीदा है. साल 2023 में पीपुल्स बैंक ऑफ चाईना (People’s Bank of China) ने सोने की खरीदारी को 20 फीसदी बढ़ा दिया. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सभई सेंट्रल बैंकों ने 1087 टन सोने की खऱीदारी की जिसमें सबसे ज्यादा खरीदारी चीन ने की. 2024 की पहली तिमाही में चीन ने 280 टन सोना खरीदा है और इस वर्ष अनुमान है कि चीन 850 टन सोने की खऱीदारी कर सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दो सालों में चीन ने 2800 टन सोने की खरीदारी की है.
ये भी पढ़ें