China Flights: चीन से 2 साल बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू
चीन को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्याओ में बढ़ोतरी हुई है. विशेष रूप से अमेरिका को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या काफी बढ़ गई है.
China Flights Open: कोविड-19 महामारी Covid Pandemic के कारण चीन से अन्य देशों के लिए जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगी थी, जिसे अब हटाया जा रहा है. लगभग 2 साल बाद चीन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटा दिया है. वही दूसरी ओर चीन ने पिछले महीने भारतीय पेशेवरों और उनके परिवारों के लिए वीजा प्रतिबंध हटा लिया है. आपको बता दे कि भारत के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू करने का कोई संकेत नहीं दिया है.
7 दिन होटलों में रुकना जरूरी
चीन ने दूसरे देशों से आने वाले यात्री निर्धारित होटलों में नियमों के अनुसार 7 दिन रुकना जरूरी है. साथ ही वह इस प्रक्रिया को और सुसंगत करने के बारे सोच रहा है.
अमेरिका के लिए फ्लाइट बढ़ी
चीन को अन्य देशों से जोड़ने वाली उड़ानों की संख्याओ में काफी बढ़ोतरी हुई है. विशेष रूप से अमेरिका को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या काफी बढ़ गई है. चीन से दूसरे देश जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.
2,025 यात्री उड़ानें शुरू
इस सप्ताह में 2,025 यात्री उड़ानें फिर से शुरू होने वाली हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर, 2020 से चीन और भारत के बीच कोई नियमित उड़ान नहीं है और दोनों देशों के बीच अभी तक कोई उड़ान अधिसूचित नहीं हुई है.
भारत से वीजा बैन हटाया, लेकिन फ्लाइट नहीं
चीन ने पिछले महीने विभिन्न चीनी शहरों में काम करने वाले ऐसे भारतीयों जो दो साल से भारत में ही फंसे हुए हैं, उनके लिए 2 साल के वीजा प्रतिबंध को हटा दिया है. लेकिन इन पेशेवरों के लिए चीन जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि अभी दोनों देशों के बीच किसी उड़ान का परिचालन नहीं हो रहा है.