Pakistan-China: ग्लोबल परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान और चीन की दोस्ती के बारे में काफी लिखा-सुना जाता है. अब इसी कड़ी में चीन एक और दांव चलने जा रहा है. पाकिस्तान को एक और खैरात देने के लिए चीन की ओर से रास्ता बनता नजर आ रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि चीन ने पाकिस्तान में एक मेडिकल सिटी स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर का निवेश करने में रुचि जताई है. इसके लिए चीन के एक बिजनेस डेलिगेशन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर ली है. माना जा रहा है कि मेडिकल सिटी पाकिस्तान का पहला पूरी तरह से इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल और मेडिकल इकोसिस्टम होगा.
आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक में चीनी इंवेस्टर्स ने किया फ्रेमवर्क पेश
गुरुवार को आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक के दौरान चीनी इंवेस्टर्स के डेलिगेशन ने मेडिकल सिटी बनाने में एक अरब डॉलर का निवेश करने के अपने प्लान का फ्रेमवर्क पेश कर दिया है. कराची के धाबेजी इकनॉमिक जोन में इस मेडिकल सिटी को बनाने की योजना है और यह इकनॉमिक जोन पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और फाइनेंस सेंटर से बाहर है.
सिंध सरकार और चीनी इंवेस्टर्स के बीच हुई सफल बातचीत
पाकिस्तान की सिंध सरकार और चीनी इंवेस्टर्स के समूह के बीच सफल डायलॉग के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी. इसमें सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह और चीन के हाई कमिश्ननर भी शामिल हुए थे. बयान के मुताबिक राष्ट्रपति जरदारी ने पाकिस्तान और चीन के बीच गहरे आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में कई बातें कहीं.
कोरंगी व्यापार एवं उद्योग संघ (केएटीआई) को धाबेजी आर्थिक क्षेत्र को ऑपरेशनल करने का जिम्मा सौंपा गया है. केएटीआई ने एक बयान में कहा कि चीनी निवेशकों द्वारा किया गया यह वादा दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों का एक उदाहरण है.
ये भी पढ़ें
दुनिया के सबसे रईस परिवारों में अंबानी फैमिली इस नंबर पर, भारत से एक और परिवार टॉप लिस्ट में शामिल