China Richest Nation: चीन ( China) अब अमेरिका ( United States of America) को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अमीर देश ( Richest Country in world) बन गया है. पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना बढ़ने के कारण चीन ने अमेरिका से सबसे अमीर देश होने का खिताब छिन लिया है. मैकिन्से एंड कंपनी ( McKinsey & Co) के रिसर्च आर्म ने यह जानकारी दी है. यह रिपोर्ट 10 देशों की राष्ट्रीय बैलेंस शीट की जांच के बाद तैयार की गई है जिनके पास दुनिया की 60 फीसदी संपत्ति है.   


चीन की संपत्ति में 113 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा 


मैकिन्से एंड कंपनी ( McKinsey & Co) द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक 2020 में 156 ट्रिलियन डॉलर से 2020 में दुनिया भर में शुद्ध संपत्ति बढ़कर 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. चीन दुनिया भर की इस सूची में चीन प्रथम स्थान पर है. चीन में जबरदस्त आर्थिक विकास और उसके अर्थव्यवस्था की मजबूती के चलते 2020 में चीन की संपत्ति बढ़कर 120 ट्रिलियन डॉलर ( 120 trillion dollar) की हो गई है, जो 2000 में सिर्फ 7 ट्रिलियन डॉलर थी. यानि केवल 20 वर्षों में चीन की संपत्ति में 113 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसकी मदद से चीन अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर देश का तमगा अपने नाम करने में सफल रहा है. इसी अवधि के दौरान, अमेरिका की कुल संपत्ति दोगुने से अधिक $90 ट्रिलियन हो गई है. अमेरिका की संपत्ति में वृधि दर चीन के मुकाबले बेहद कम रही इसलिये वो चीन से पिछड़ गया. 


10 प्रतिशत अमीरों के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति


ब्लूमबर्ग द्वारा पेश किए गए मैकिन्से एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका और चीन दोनों में दो-तिहाई से अधिक धन सबसे 10 फीसदी अमीर परिवारों के पास है, और उनका हिस्सा दिनों दिन बढ़ ही रहा है. 


यह भी पढ़ें: 


LIC IPO: जोर शोर से चल रही है एलआईसी के आईपीओ की तैयारी, मार्च 2022 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग!


Finance Ministry : 2022-23 बजट पेश होने से पहले सरकार ने मंगाये नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के लिये आवेदन