China Economic Growth: कोरोना के चलते चीन की इकोनॉमी हो गई 'तबाह'! साल 2023 में GDP केवल 5 फीसदी रहने का अनुमान
China Economic Growth: कोरोना की मार से खस्ताहाल चीन की इकोनॉमी साल 2023 में 5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. यह पिछले कई दशकों में सबसे कम होगी.
China Economic Growth: कोरोना महामारी ने चीन की अर्थव्यवस्था (China Economy) को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. साल 2022 में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चीन की आर्थिक विकास (China Economic Growth) दर केवल 3 फीसदी रह गई. अब साल 2023 में भी चीन की विकास दर में मामूली सुधार देखने को मिल सकता है. चीन को उम्मीद है कि इस साल उसकी इकोनॉमी 5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा कि इस साल चीन की जीडीपी केवल 5 फीसदी के दर (China Economic Growth 2023) से बढ़ेगी. यह पहले के अनुमान से भी कम है. इससे पहले चीन के पॉलिसी सोर्स ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया था कि साल 2023 में सरकार चीन की आर्थिक विकास दर 6 फीसदी के आसपास अनुमानित कर सकती है, लेकिन अब इसे केवल 5 फीसदी ही रखा गया है.
चीन का आर्थिक स्थिरता पर है जोर
लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीन के प्रीमियर केकियांग ने कहा कि इस समय चीन आर्थिक स्थिरता पर जोर दे रहा है. इस साल देश के शहरी इलाकों में कम से कम 12 अरब नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है जो पिछले साल की तुलना में 1 अरब ज्यादा हैं. बता दें कि पिछले साल चीन की जीडीपी 3 फीसदी (China GDP in 2022) रही है जो पिछले 40 सालों में सबसे कम दर्ज की गई है. इसका सबसे बड़ा कारण रहा कोरोना के प्रतिबंध. सरकार द्वारा लागू किए गए जीरो कोविड पॉलिसी के कारण देश की आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा और इसका असर इकोनॉमी पर दिखने लगा.
कितना रहेगा सरकारी घाटा
साल 2023 में चीन में सरकारी घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 3 फीसदी तय किया गया है. यह पिछले साल 2.8 फीसदी था. ऐसे में इसमें 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि चीन की सरकार कोविड से प्रभावित इकोनॉमी को ठीक करने के लिए बड़ी कोशिश कर रही है. बता दें कि साल 2021 में चीन की जीडीपी 8.1 फीसदी थी जो साल 2022 तक गिरकर 3 फीसदी पर आ गई थी. अब साल 2023 में इसके 5 फीसदी से बढ़ने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-