चीन में ई-कामर्स साइट पर होगी आसमान छूती इमारत की नीलामी
उत्तरी शन्शी राज्य के तेइयुआन में स्थित 39 मंजिला यह इमारत अलीबाबा के ई-कॉमर्स मंच ताओबाओ पर 2 जनवरी को नीलाम होगी.
बीजिंग: चीन की एक अदालत देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक गगनचुम्बी इमारत की नीलामी कर रही है. जिसके लिए शुरूआती मूल्य 55.3 करोड़ युआन ( 8.42 करोड़ डॉलर) लगाया गया है. सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार शांक्सी राज्य की अदालत ने एक बयान में बताया कि पैसे की कमी के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था. उत्तरी शन्शी राज्य के तेइयुआन में स्थित 39 मंजिला यह इमारत अलीबाबा के ई-कॉमर्स मंच ताओबाओ पर 2 जनवरी को नीलाम होगी.
कब हुआ इमारत का निमार्ण?
चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ के मुताबिक, इस गगनचुम्बी इमारत का निर्माण 2006 में हुआ था.
जानिए कितनी लंबी है इमारत?
156 मीटर ऊंची और 76,000 वर्ग मीटर में जमीन पर बनीं इस इमारत को मूल रूप से एक होटल बनाए जाने के लिए डिजाइन किया गया था. ई-कामर्स मंच पर अधिकारियों ने इमारतों के अलावा कार, मोबाइल, फोन और गहनों जब्त किए गए की भी नीलामी की जाती रही है.