टेस्ला, iPhone को टचसक्रीन मुहैया कराने वाली चीन की बिजनेसवूमैन झू क्विनफे को हुआ 66% का नुकसान
दुनिया के 500 अमीर लोगों की सूची में शामिल चीन के अरबपतियों की संपत्ति में इस साल ट्रेड वॉर की वजह से 86 अरब डॉलर घट गई.
नई दिल्ली: आईफोन और टेस्ला को टचस्क्रीन सप्लाई करने वाली चीन की सबसे अमीर महिला झू क्विनफे की संपत्ति में 66 फीसदी की कमी हुई है. उन्हें यह नुकसान अमेरिका-चीन ट्रेड वार की वजह से सहना पड़ा है. इसके साथ ही उनकी कंपनी लेंस टेक्नोलॉजी कारपोरेशन का शेयर भी 62 फीसदी लुढ़का है. वहीं, ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक में शीर्ष 1,000 प्रोफाइल में शामिल चीन के अमीरों में सबसे ज्यादा नुकसान क्विनफे को ही हुआ है. इनके साथ ही इस साल चीन के दूसरे अरबपतियों को भी ऐसी गिरवाटों से दो-चार होना पड़ा.
इससे पहले जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की कंपनियों पर टैरिफ लगया था. राष्ट्रपति के द्वारा ऐलान के कुछ दिन बाद ही दुनिया की नामचीन और अमेरिका बेस्ड इंडस्ट्री टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि चीन की कई कंपनी के साथ उनका साझा व्यापार था जिससे एलन को भारी नुकसान हो सकता था. उनके इस निर्णय के बाद ही सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की जांच का सामना भी करना पड़ा था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में तेजी, स्थानीय मांग से सोना 45 रुपये मजबूत
झू के साथ ही चीन के अरबपतियों की भी संपत्ति में 86 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई. इनमें अलीबाबा के चेयरमैन और सीईओ जैक मा का नाम भी शामिल है.
कौन हैं झू क्विनफे?
1970 में चीन के जिआंगजिआंग में झू का जन्म हुआ था. फिर साल 1986 में घड़ी के लेंस बनाने वाली कंपनी में काम करने के लिए उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई छोड़ दी. वहां काम करते हुए उनको खुद की कंपनी शुरू करने का विचार आया.
इनकम टैक्स पर CBDT का नया आंकड़ा, 4 साल में एक करोड़ आमदनी वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 60% बढ़ी
साल 1993 तक 2500 डॉलर की बचत कर झू ने फैमिली वॉच लेंस वर्कशॉप नाम से अपनी कंपनी शुरू कर दी थी. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने मोबाइल फोन की स्क्रीन बनाना शुरू किया. दो साल के बाद झू ने लेन्स टेक्नोलॉजी के रुप में कंपनी को ट्रांसफॉर्म किया. फोर्ब्स ने इसी साल दुनिया की उन महिलाओं की सूची में उन्हें टॉप पर रखा था जो अपने दम पर व्यापार खड़ा करने में कामयाब रही हैं.