चीन की अर्थिक वृद्धि दर 6.6% हुई, 28 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची
यह साल 2017 की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी से भी कम है. चीन की यह 1990 के बाद सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर है. 1990 में चीन की आर्थिक वृद्धि की दर 3.9 फीसदी थी.
बीजिंग: चीन की अर्थव्यवस्था साल 2018 में 6.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है. उसकी यह करीब तीन दशक की सबसे धीमी आर्थिक वृद्धि दर है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के अमेरिका के साथ व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव और निर्यात में गिरावट इसकी वजह मानी जा रही है. दिसंबर तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी रही, जो कि इससे पहले की तिमाही में 6.5 फीसदी थी.
आर्थिक वृद्धि के आंकड़े पूर्व में लगाये गये अनुमानों के अनुरूप ही हैं लेकिन यह चीन की आर्थिक वृद्धि दर के कमजोर पड़ने का संकेत देते हैं. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 6.6 फीसदी रही.
यह साल 2017 की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी से भी कम है. चीन की यह 1990 के बाद सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर है. 1990 में चीन की आर्थिक वृद्धि की दर 3.9 फीसदी थी.
एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था के करीब 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने का लक्ष्य रखा गया था. उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच साल 2018 की शुरुआत से व्यापार मोर्चे पर तनाव जारी है. दोनों ने एक-दूसरे से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाया हुआ है. सोमवार को जारी आंकड़े दर्शाते हैं कि यह वैश्विक आर्थिक संकट के बाद सबसे कमजोर तिमाही वृद्धि दर है.
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)