DeepSeek: चीनी एआई मॉडल DeepSeek ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में धूम मचा दी है. चीन के इस नए AI मॉडल ने ऐप स्टोर पर OpenAI के ChatGPT को जोरदार टक्कर देते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड करने के मामले में आगे निकल गया है. अगर आप भी ट्विटर के रेगुलर यूजर हैं या गूगल न्यूज अक्सर चेक करते रहते हैं, तो आपने भी इसके बारे में जरूर होगा. 


आलम यह है कि चीनी कंपनी हांग्जो का बनाया यह AI चैटबॉट US ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है और इसने यह रफ्तार लॉन्च होने के महज एक हफ्ते में ही पकड़ी है. आज हम आपको इस खबर में DeepSeek की गहरी जानकारी देते हुए इसे डाउनलोड करने के प्रॉसेस के बारे में भी बताने जा रहे हैं. 


क्या है DeepSeek?


चीनी टेक कंपनी हांग्जो देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है. कंपनी की नींव लियान वेनफेंग ने रखी थी. माना जा रहा है कि इसे AI चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने के लिए ही लॉन्च किया गया है. इसका सस्ता और कम डेटा वाला मॉडल इसे अन्य अमेरिकी कंपनियों के मुकाबले अधिक दिलचस्प बना रहा है. रिसर्चर्स के अनुसार, इसे डेवलप करने में महज 6 मिलियन डॉलर ही लगे, जो कि एआई पर अमेरिकी टेक कंपनियों की खर्च की गई राशि से बहुत कम है. 


DeepSeek के अभी दो मॉडल हैं- R1 और R1 Zero. यूजर्स फिलहाल  R1 मॉडल को ही यूज कर सकते हैं. DeepSeek की एक और खासियत जो इसे लोकप्रिय बना रहा है वह है यह अभी बिल्कुल फ्री है. यानी कि बिना एक पैसा खर्च किए आप चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ में यह अनलिमिटेड भी है. 


कैसे करें डाउनलोड 



  • DeepSeek को ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. आप चाहें तो इसे वेब पर chat.deepseek.com पर जाकर भी एक्सेस कर सकते हैं. 

  • कैसे करें इस्तेमाल

  • ऐप स्टोर के सर्च बटन पर जाकर DeepSeek टाइप करें. स्क्रीन पर ऐप दिखाई देने के बाद Get बटन को दबाएं.


वेब पर DeepSeek को ऐसे करें एक्सेस



  • पहले अपने ब्राउजर पर जाकर chat.deepseek.com टाइप करें. 

  • अब लॉग इन करने के लिए आप अपना गूगल आईडी, पासवर्ड डालें.

  • इसका इंटरफेस ChatGPT से काफी हद तक मिलता-जुलता है. आपको बस डायलॉग बॉक्स पर अपने सवाल टाइप करने होंगे और AI चैटबॉट के जवाब के लिए इंतजार करना होगा. 


ये भी पढ़ें:


'मुझे गर्व हो रहा...'अर्जुन अवॉर्ड विनर शीतल देवी ने खरीदी स्कॉर्पियो, आनंद महिंद्रा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना