Intel Layoffs 2023: वैश्विक मंदी की मार कई दिग्गज कंपनियों के एंप्लाइज पर पड़ी है. कई बड़ी कंपनियां जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, मेटा, अमेजन आदि ने कई चरण में छंटनी की है. इसके साथ ही स्टार्टअप कंपनियां ने भी फंडिंग की कमी के कारण कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब इस लिस्ट में चिप बनाने वाली बड़ी कंपनी इंटेल (Intel) का नाम भी जुड़ गया है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने वर्कफोर्ट में कटौती की खबर पर मुहर लगा दी है, लेकिन अभी कुल प्रभावित कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है.


कंपनी क्यों कर रही छंटनी


Intel ने छंटनी के फैसले के पीछे वैश्विक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले कुछ दिनों में टेक में हो रही छंटनी का असर इंटेल पर भी पड़ा है, ऐसे में कंपनी ने अपने वर्कफोर्स को कम करने का फैसला लिया है. Intel ने कहा कि वह कंपनी के कामकाज और स्ट्रेटजी में जल्द से जल्द बदलाव लाने की कोशिश कर रही है ताकि वह इस बदलते वित्तीय हालातों में खुद को ढाल सके. इसके साथ ही कंपनी के अधिकारी ने यह भी कहा कि हम अपने खर्च को कम करके काम करने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में हम अलग-अलग डिपार्टमेंट में छंटनी का प्लान कर रहे हैं.


इन डिपार्टमेंट के कर्मचारी होंगे छंटनी का शिकार


इंटेल की इस छंटनी का असर अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करने वाले कई कर्मचारियों पर पड़ेगा. सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी अपने क्लाइंट कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर डिवीजन में 20 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. डेटा सेंटर डिवीजन को कंपनी द्वारा अपने कुल खर्च में 10 फीसदी तक की कटौती का आदेश दिया गया है. ऐसे में इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी कुल 20 फीसदी एंप्लाइज को नौकरी से निकाल सकती है.


पिछले साल की थी 500 कर्मचारियों की छंटनी


पिछले अक्टूबर Intel ने अपने खर्च में 3 अरब डॉलर तर की कटौती का फैसला किया था. इसके लिए कंपनी ने कैलिफोर्निया में 500 से अधिक एंप्लाइज की छंटनी कर दी थी. इसकी जानकारी  राज्य कार्यबल एजेंसियों और फाइलिंग ने दी थी. इंटेल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट की स्वामित्व की कंपनी लिंक्डइन ने भी छंटनी का ऐलान किया है. कंपनी कुल 716 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. इसके साथ ही LinkedIn ने यह भी बताया है कि वह अपनी चाइनीज जॉब ऐप्लिकेशन ऐप को भी बंद करने जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम