Christmas 2024 Bank Holiday: नया साल आने में अब मुश्किल से एक हफ्ते का समय बचा है. इसे लेकर लोगों ने अपना हॉलिडे प्लान करना शुरू भी कर दिया है, लेकिन छुट्टियों के चलते कई बार वेकेशन प्लान करना मुश्किल हो जाता है. अगर बात बैंक कर्मचारियों की हो, तो इन्हें दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भर-भर कर छुट्टियां मिलेंगी. छुट्टियों की पूरी लिस्ट रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको भी कोई जरूरी काम हो, तो इन्हें जल्द से जल्द निपटा लें इसके लिए पहले छुट्टियों की इस पूरी लिस्ट पर एक बार नजर फेर लें. 


क्रिसमस ईव और क्रिसमस पर बैंकों की छुट्टी


क्रिसमस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते देश भर में सारे बैंक बंद रहेंगे. वहीं क्रिसमस ईव या क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी कि मंगलवार को भी देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आज मिजोरम, नागालैंड और मेघालय जैसे राज्यों में बैंकों में अवकाश हैं. वहीं बुधवार 25 दिसंबर को अन्य राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. 


बुधवार को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाड़ु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में सभी बैंक बंद रहेंगे. 


इन राज्यों में चार दिन बैंक रहेंगे बंद


वहीं क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक 26 दिसंबर को भी बंद रहेंगे. नागालैंड में तो क्रिसमस के चलते बैंकों में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक छुट्टी है. 


दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां



  • 28 दिसंबर - फोर्थ सेटरडे यानी कि महीने का चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)

  • 29 दिसंबर - रविवार

  • 30 दिसंबर - सोमवार - यू किआंग नांगबाह (मेघालय)

  • 31 दिसंबर- मंगलवार - न्यू ईयर इव/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम)


हालांकि, इस दौरान एटीएम चालू रहेंगे, जिससे लोगों को छुट्टियों में कैश विदड्रॉल को लेकर परेशान न होना पड़े. हालांकि, इस दौरान एटीएम में अधिक भीड़ या टेक्नीकल फॉल्ट होने के कारण संभावित परेशानियों से बचने के लिए लोगों को पहले से ही अपने पास कैश निकालकर रखने की सलाह दी जाती है. 


ये भी पढ़ें: PM SVANidhi Yojana: बिना किसी गारंटी पीएम स्वनिधि योजना में 80 हजार तक का लोन, ऐसे उठा सकते हैं फायदा