Fuel Tax Cut Demand: CII President संजीव बजाज बोले, बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए पेट्रोल डीजल पर Tax घटाना है जरुरी
Tax On Petrol Diesel: CII President संजीव बजाज ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोगात्मक तरीके से पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाया जाना चाहिए.
Petrol Diesel Tax Cut Demand: बिजनेस चैंबर सीआईआई ( Confederation Of Indian Industry) के प्रेसीडेंट संजीव बजाज ( Sanjiv Bajaj) ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स ( Tax) घटाने की मांग की है. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी किए जाने की जोरदार वकालत करते हुए संजीव बजाज ने कहा कि बढ़ती महंगाई ( Rising Innflation) पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोगात्मक तरीके से पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाया जाना चाहिए.
पेट्रोल डीजल पर घटे टैक्स
संजीव बजाज ने कहा कि जब अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आई थी तब पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया था. लेकिन क्योंकि अब दाम ज्यादा हैं तो टैक्स को वापस घटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने के पीछे ईंधन की बढ़ती कीमतें मुख्य कारण है. इसके चलते पेट्रोल की कीमतें बढ़ी है. उन्होंने कहा कि महंगाई का असर जमीन पर देखा जा सकता है इसलिए इस पर फौरी तौर पर ध्यान दिए जाने की जरुरत है.
पेट्रोल डीजल पर है ज्यादा टैक्स
सीआईआई प्रेसीडेंट ने कहा, हम जानते हैं कि केंद्र और राज्य दोनों बहुत ज्यादा टैक्स वसूलते हैं. जब कच्चे तेल के दाम कम हुए थे तब टैक्स बढ़ाये गए थे. लेकिन अब जबकि तेल की कीमतें बढ़ गई हैं, तो हम मानते हैं कि देश के हक में इस पर चर्चा किए जाने की जरुरत है.
कितना सरकार वसूलती है टैक्स
4 नवंबर 2021 से पहले मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही थी. पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए सरकार ने दिवाली के दिन से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दिया था. बावजूद इसके पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूला जा रहा है.