(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वोडाफोन आइडिया का स्टॉक दे सकता है निवेशकों को जोरदार रिटर्न, ग्लोबल ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के स्टॉक की एक साल की यात्रा बेहद शानदार रही है. शेयर ने निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Vodafone Idea Stock Price: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में मंगलवार 16 जुलाई 2024 के बेहद रौनक देखने को मिली है. पिछले क्लोजिंग प्राइस 16.68 रुपये से बढ़कर वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 17.67 रुपये पर जा पहुंचा है. इसकी वजह है ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी की वो रिपोर्ट जिसमें ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को वोडाफोन आइडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मौजूदा लेवल से 38 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
सोमवार 15 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने वोडाफोन आइडिया के उस याचिका को सुनने के लिए तैयार हो गए जिसमें कंपनी पर बकाया एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के रकम पर फिर से विचार करने की मांग की गई है. सिटी की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कंपनी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करने के बाद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक मंगलवार के कारोबारी सत्र में पिछले कारोबारी सत्र के क्लोजिंग प्राइस 16.68 रुपये से 5.93 फीसदी के उछाल के साथ 17.67 रुपये पर जा पहुंचा. सिटी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 23 रुपये के लेवल तक जा सकता है. यानि पिछले क्लोजिंग प्राइस लेवल से स्टॉक करीब 38 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से वोडाफोन आइडिया के पक्ष में किसी भी प्रकार का फैसला आया तो कंपनी को एजीआर भुगतान के मद में 30,000 से 35,000 करोड़ रुपये तक की बचत हो सकती है.
वोडाफोन आइडिया के एडवोकेट हरीश साल्वे ने 15 जुलाई को चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले बेंच से कहा कि सितंबर 2023 में कंपनी की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन उसके बाद से वोडाफोन आइडिया में रीस्ट्रक्चरिंग चल रहा है और कंपनी को समर्थन देने वाले निवेशक एजीआर के मामले निवेश करने से पहले क्लोजर चाहते हैं. हरीश साल्वे ने कहा, कंपनी को समर्थन देने वाले ये जानना चाहते हैं कि एजीआर के मद में कंपनी पर कितना बकाया है. वोडाफोन आइडिया पर सरकार का एजीआर मद में 58,254 करोड़ रुपये बकाया है. जिसपर मुख्य न्यायधीश ने कहा कि वे मामले को सुनवाई के लिए जल्द लिस्टिंग पर फैसला लेंगे. एजीआर मद में बकाया राशि में से 7854 करोड़ रुपये का वोडाफोन आइडिया भुगतान कर चुकी है.
सितंबर में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए पुनर्विचार याचिका में कंपनी ने कहा कि वो वित्तीय संकट से जूझ रही है उसके अस्तित्व पर ही खतरा पैदा हो गया है. और सुप्रीम कोर्ट का वो फैसला जिसमें डिमांड में क्लरिकल और अर्थमैटिकल एरर को ठीक करने पर प्रतिबंध लगाया जाना, हजारों करोड़ रुपये की देय राशि में किसी भी कटौती को रोकना और पेनल्टी पर जुर्माना और ब्याज का लगाया जाना बेहद अन्यायपूर्ण है.
बीते एक साल में वोडाफोन आइडिया के स्टॉक की यात्रा शानदार रही है. 17 जुलाई, 2023 को स्टॉक 7.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. जो उस लेवल से 130 फीसदी के उछाल के साथ 16.88 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने अप्रैल महीने में एफपीओ (FPO) के जरिए पैसे जुटाये थे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Budget 2024: पूरी होगी सालों पुरानी डिमांड, बजट में मिलेगा रियल एस्टेट को इंडस्ट्री का दर्जा?