FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर, एफडी के ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी
City Union Bank: सिटी यूनियन बैंक एक प्राइवेट बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है.
City Union Bank FD Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मई और जून के महीने दो बार रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही लगातार सभी बैंकों ने अपने कर्जों को महंगा कर दिया है. अब लोगों के लिए होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), बिजनेस लोन (Business Loan) आदि सभी तरह के कर्ज महंगे हो गए हैं. इसके साथ ही बैंकों ने अपने सेविंग बैंक खाते पर मिलने वाले ब्याज दर पर भी बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही बैंकों ने अपने एफडी खातों के भी ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), HDFC बैंक आदि कई बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों (FD Rate of Interest) में बढ़ोतरी की है. इसके साथ हाल ही में सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने भी अपने एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank FD Rate Hike) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है. इन नई दरों को 20 जून 2022 को लागू कर दिया गया है. बैंक जनरल पब्लिक को 4 प्रतिशत से लेकर 5.25 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को भी बैंक आम लोगों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स-
सिटी यूनियन बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलता है यह ब्याज
7 से 14 दिन-4.00%
15 दिन से लेकर 45 दिन-4.10%
46 दिन से लेकर 180 दिन तक-4.20%
181 दिन से 270 दिन तक-4.25%
271 दिन से 1 साल तक-4.75%
365 दिन से लेकर 399 दिन तक-5.25%
400 दिन-5.40%
401 दिन से लेकर 699 दिन तक-5.35%
700 दिन तक-5.55%
701 दिन से 3 साल तक-5.30%
3 साल से 10 साल तक-5.25%
इन बैंकों ने बढ़ाई एफडी ब्याज दर
बता दें कि सिटी यूनियन बैंक के अलावा कई बैंकों ने अपने यहां के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) समेत कई बैंकों ने एफडी ब्याज दरों को बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें-