Digi Yatra App Update: फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले लोगों को अक्सर चेक इन/बोर्डिंग (Airport Check In/Boarding Pass) में कई बार घंटों का समय लगता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने यात्रियों के लिए डिजी यात्रा ऐप (Digi Yatra App) लॉन्च किया है. अब यात्री इस ऐप के जरिए ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अपने चेक इन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. मगर पिछले कुछ दिनों से कई यात्री यह शिकायत कर रहे थें कि डिजी यात्रा ऐप ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है. भारत पे फाउंडर (Bharat Pe Founder) और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज रहे अशनीर ग्रोवर ने भी ट्विटर पर शिकायत की थी कि ऐप को अपडेट करने के बाद भी यह ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्विट करके लोगों को अपने ऐप को अपडेट करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं इस बारे में-
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट करके दी सलाह-
इस मामले पर जानकारी देते हुए मंत्रालय ने ट्वीट शेयर करके बताया है कि बोर्डिंग पास (Boarding Pass) का QR कोड ऐप के होम स्क्रीन पर रहता है. इसे आप एयरपोर्ट के डिजिटल गेट पर स्क्रैन करके आसानी से चेक इन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप डिवाइस फोल्डर में जाकर अपने बोर्डिंग पास का पीडीएफ निकाल सकते हैं. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति बोर्डिंग पास को स्कैन करके अपलोड भी कर सकता है जिसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ भी शेयर किया जा सकता है. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोगों को अपने डिजी ऐप को अपडेट करने की सलाह भी दी है. ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और आईओफोन दोनों तरह के स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.
अशनीर ग्रोवर ने लोगों को दी थी सलाह
शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के चर्चित जज रहे अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर पर डिजी यात्रा ऐप के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि एयरपोर्ट जाने से पहले सभी यात्री अपने ऐप को एक बार अपडेट कर दें. इसके बाद लोगों को इस ऐप में दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करके आपने बोर्डिंग पास को अपलोड करें. ऐसा करके आप आखिरी वक्त में होनी वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
मार्च में इन एयरपोर्ट्स पर यूज होगा Digi Yatra App
डीजी यात्रा ऐप को अगले चरण में मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा. अगले चरण में यात्री पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद और कोलकाता के एयरपोर्ट पर इस ऐप को यूज कर पाएंगे. डीजी यात्रा ऐप के जरिए यात्री बिना किसी फिजिकल बोर्डिंग पास के कॉन्टैक्ट लेस और पेपरलेस बायोमेट्रिक तकनीक से अपनी फ्लाइट में चेक इन कर सकते हैं. इसे यात्रियों के बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs: नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, Meta कई और कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, जानें वजह