Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विस कॉमर्स कंपनियां इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है तो जोमैटो का स्टॉक संस्थागत निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है. म्यूचुअल फंड्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा जोमैटो के शेयर खरीदे हैं. अब तीन बड़े ब्रोकरेज हाउस ने ने निवेशकों को बड़े रिटर्न पाने के लिए जोमैटो के शेयर में निवेश की सलाह दी है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने तो 400 रुपये का टारगेट दिया है और उसका मानना है कि स्टॉक मौजूदा लेवल से 62 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
ब्रोकरेज हाउसेज के कवरेज रिपोर्ट के सामने आने के बाद जोमैटो के स्टॉक में गुरुवार 16 जनवरी 2025 में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. आज के सत्र में 7.42 फीसदी के उछाल के साथ 262 रुपये पर जा पहुंचा जो पिछले सेशन में 243.90 रुपये पर क्लोज हुआ था. CLSA ने जोमैटो को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया कि स्टॉक आउटपरफॉर्म कर सकता है. CLSA के मुताबिक जोमैटो का शेयर 400 रुपये तक जा सकता है जो कि मौजूदा लेवल से 62 फीसदी ऊपर है.
CLSA के अलावा मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) भी जोमैटो के स्टॉक को लेकर बुलिश है. मॉर्गन स्टैनली ने 340 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एक और ब्रोकरेज हाउस Bernstein भी स्टॉक पर पॉजिटिव है और 315 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए Zomato के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. शेयर बाजार में हालिया गिरावट के दौरान स्टॉक 304.70 रुपये के ऑलटाइम हाई से घटकर 227 रुपये पर आ गया. यानी ऑलटाइम हाई से शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
म्यूचुअल फंड लगातार जोमैटो के शेयर खरीद रहे हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने 10,200 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं. पिछले महीने म्यूचुअल फंड ने जोमैटो को 24000 करोड़ रुपये में करीब 145 करोड़ शेयर्स करीदे हैं जिसके बाद कंपनी में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 2.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.57 फीसदी से बढ़कर 16.42 फीसदी हो गई है. जोमैटो के शेयर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों की संख्या भी 36 से बढ़कर 38 हो गई है. हालांकि विदेशी निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी तिमाही दर तिमाही 52.53 फीसदी से घटकर 47.31 फीसदी पर आ गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें