साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐसे तो उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन कुछ खास शेयरों के लिए ये साल सच में शानदार रहा. इन शेयरों ने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया. इन्हीं में से एक शेयर देश के एक राज्य के मुख्यमंत्री की कंपनी का है. इस शेयर का नाम है Heritage Foods Ltd. इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


कौन है Heritage Foods Ltd का मालिक


Heritage Foods Ltd के फाउंडर हैं एन चंद्रबाबू नायडू. हालांकि, मौजूदा समय में कंपनी का सारा कार्यभार भुवनेश्वरी नारा के पास है. चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा कंपनी की को-फाउंडर, वाइस चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. आपको बता दें, चंद्रबाबू नायडू मौजूदा समय में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही वह देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री भी हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू की नेटवर्थ 931 करोड़ रुपये है.


शेयर ने कर दिया मालामाल


Heritage Foods Ltd के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. एक साल में इस शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल की रिटर्न की बात करें तो ये 59 फीसदी से ज्यादा है. वहीं 5 साल का रिटर्न 161 फीसदी से ज्यादा है. मंगलवार यानी 31 दिसंबर 2024 को भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली. 0.30 फीसदी की तेजी के साथ मंगलवार को Heritage Foods Ltd के शेयर 484.15 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहे थे.


चुनाव के बाद रॉकेट बन गया था शेयर


लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आए थे. इस चुनाव में चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी को अच्छी सीटें मिली थीं. इसके अलावा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी टीडीपी को शानदार सीटें मिली थीं. चुनाव के बाद चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए और मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए थे. इसे ऐसे देखिए कि 23 मई को कंपनी के शेयर की कीमत 354.50 रुपये थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और शेयर भागने लगा जो 10 जून को जाकर रुका. जहां, 23 मई को शेयर 354.50 रुपये पर था, वहीं, 10 जून तक यह 695 रुपये पर पहुंच गया.


Heritage Foods Ltd के फंडामेंटल


Heritage Foods Ltd के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप मंगलवार को 4,505 करोड़ है. वहीं स्टॉक पीई 25.8 है. जबकि, शेयर का आरओसीई 16.2 फीसदी है. आरओई की बात करें तो ये 13.3 फीसदी है. वहीं शेयर की बुक वैल्यू 96.1 रुपये है. Heritage Foods Ltd के ऑल टाइम हाई की बात करें तो ये 728 रुपये है और ऑल टाइम लो 288 रुपये है. शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)