Infobeans Listing: बीएसई पर इन्फोबीन्स की लिस्टिंग पर सीएम शिवराज ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan ने मुम्बई में इंदौर की Infobeans IT Company को घंटी बजाकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कराया है.
![Infobeans Listing: बीएसई पर इन्फोबीन्स की लिस्टिंग पर सीएम शिवराज ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं CM Shivraj Singh Chauhan Strikes The Gong During The Opening Bell Ceremony Of MP Ki MNC' Infobeans Listing On BSE Infobeans Listing: बीएसई पर इन्फोबीन्स की लिस्टिंग पर सीएम शिवराज ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/f4f6c68f7eadeaf80a1edf901ceb1c331668176343559504_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Chauhan Bell Ceremony Of MP Ki MNC : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan) ने मुम्बई में इंदौर की इन्फोबीन्स आईटी कंपनी (Infobeans IT Company) को घंटी बजाकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रजिस्टर्ड कराया है. मुम्बई में इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज़ इन मध्य प्रदेश कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने निवेशकों को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की ओर से निवेश के लिए आमंत्रित करने आया हूं. मध्य प्रदेश में सभी उद्योगों में अपार संभावनाएँ हैं. टेक्सटाईल, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्युटिकल सेक्टर सहित सभी क्षेत्रों में निवेशकों के लिए मध्य प्रदेश आकर्षण का केन्द्र है.
Global Investors Summit
Hon’ble Chief Minister Shri @ChouhanShivraj with Infobeans leadership team, as the state grown IT company gets listed on @BSEIndia.
— MPIDC (@MPIDC) November 10, 2022
#AtmaNirbharMP #atmanirbharmadhyapradesh #MadhyaPradesh #GoMP #PLI@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@OfficeofSSC@Industryminist1@dattigaon pic.twitter.com/pYZsuvj3FU
आपको बता दे कि जनवरी 2023 में इन्दौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेश प्रोत्साहन और उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुम्बई में होटल ताज प्रेसीडेन्ट में यह कार्यक्रम किया गया है. सीएम ने ने कहा कि एमपी में सिंगल विन्डो सिस्टम से उद्योग स्थापना संबंधी प्रक्रियाओं को सुगम और समय-सीमा में पूर्ण करना संभव हो रहा है. पर्यटन की दृष्टि से मध्य प्रदेश, देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है. भारत को वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मध्य प्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिये प्रतिबद्ध है.
Infobeans IT Company को BSE में शामिल
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 22 हजार एकड़ का लैंड बैंक, पर्याप्त पानी, बिजली, रोड नेटवर्क, दक्ष मानव संसाधन और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध है. यहाँ 11 से 12 क्लाईमेटिक जोन हैं. यहां कोई भी बिजनेस किया जा सकता है. सीएम चौहान ने इंदौर की इन्फोबीन्स आईटी कंपनी (Infobeans IT Company) को घंटी बजाकर बीएसई की सूची में शामिल कराया है.
दो दिन साबित होंगे मील का पत्थर
सीएम चौहान ने कहा कि इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दो दिन प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. समिट में निवेश का नया इतिहास लिखा जायेगा. प्रवासी भारतीय दिवस एवं खेलो इंडिया कार्यक्रम में भी आप सभी का हार्दिक स्वागत है. मुख्यमंत्री चौहान ने संभावित निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी की.
मध्यप्रदेश में बिछाया सड़कों का जाल
सीएम ने कहा कि ई-व्हीकल भविष्य की आवश्यकता है. प्रदेश में ई-व्हीकल कंपनियों के लिए पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. हमने मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है. प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. चंबल के बीहड़ को जोड़ते हुए अटल एक्सप्रेस-वे और अमरकंटक से सीधे गुजरात की सीमा तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है, जिसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जायेंगे. इंदौर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जा रहा है.
प्रदेश में क्या है खास
सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था, जिसे बढ़ा कर हमने 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है. आने वाले 3 वर्षों में सिंचित क्षेत्र 65 लाख हेक्टेयर होगा. यहां पिछले 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार से बढ़ कर एक लाख 37 हजार रूपये हुई है. यहाँ बेरोजगारी की दर देश की सबसे कम 0.8 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पॉवर सरप्लस स्टेट है. यहाँ थर्मल, हाईड्रो, विंड, सोलर एवं रिन्युएबल एनर्जी का उत्पादन किया जा रहा है. हम पानी से भी बिजली बनाते हैं और पानी के ऊपर भी बिजली बनाते हैं. ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट से 600 मेगावॉट बिजली पैदा की जा रही है. लगातार 10 सालों तक हमने 18 प्रतिशत से अधिक एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट दर्ज की है, जो चमत्कार है. अधो-संरचना, स्वास्थ्य-शिक्षा, सुशासन तथा अर्थ-व्यवस्था और रोजगार राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता के क्षेत्र हैं.
प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी प्रदेश, देश के समृद्ध राज्यों में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पित श्री महाकाल लोक विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है. तीर्थ-यात्रियों को रेलवे स्टेशन से मंदिर तक पहुँचने के लिए रोप-वे बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है जहां लेबर रिफॉर्म्स किए गए हैं. अब प्रदेश में महिलाएं भी 3 शिफ्ट में कार्य कर सकती हैं. प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी है.
प्रदेश में 2 हजार स्टार्टअप्स
म.प्र. आईटी के क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति कर रहा है. छोटे शहरों के बच्चे भी कमाल कर रहे हैं. प्रदेश में 2 हजार स्टार्टअप्स हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आप सभी को प्रवासी भारतीय दिवस तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करता हूं. आप समिट का इंतजार न करें, आज और अभी से निवेश की प्रकिया प्रारंभ कर दें. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की.
दिखाई गई फिल्म
इस मौके पर प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला ने प्रदेश में निवेश के लिये उपलब्ध सुविधाओं एवं नीतियों संबंधी जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख सचिव मनीष सिंह एवं एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में निवेश के सुअवसरों एवं मध्य प्रदेश की समृद्ध, सामाजिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक, औद्योगिक, पर्यटन विरासत एवं आधारभूत संरचना को दर्शाती हुई लघु फिल्म भी दिखायी गई.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)