CMS Info Systems IPO: बैंकों के लिये कैश मैनजमेंट हैंडल करने वाली कंपनी CMS Info Systems का आईपीओ सबक्रिप्शन के आखिरी दिन 1.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कोटा 2.11 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.45 गुना और QIB का कोटा 1.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आपको बता दें CMS Info Systems का आईपीओ ग्रे मार्केट में 16 फीसदी प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. 


CMS Info Systems का आईपीओ 21 दिसंबर को खुला था. कंपनी की आईपीओ के जरिये 1100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी अपने सेंगमेंट में देश की सबसे ब़ड़ी कंपनियों में एक है. कंपनी मुनाफा तो दे ही रही साथ ही निवेशकों के लिये अच्छी बात ये है कि कंपनी पर कर्ज भी बकाया नहीं है. 


कंपनी का प्राइस बैंड 


CMS Info Systems का आईपीओ 21 से 23 दिसंबर तक खुला था. कंपनी ने 205 से 216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. माना जा रहा है कि नए साल 2022 में स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है. 


एटीएम में कैश भरने का करती है काम


CMS Info Systems पूरे देश में बैंकों के लिये एटीएम में कैश मैनजमेंट का काम करती है साथ ही एटीएम इंस्टॉलेशन से लेकर रखरखाव का भी काम करती है. एटीएम प्वाइँट्स और रिटेल पीकअप प्लाइंट्स के आधार पर CMS Info Systems देश की सबसे बड़ी कैश मैनजमेंट कंपनी है. 3911 कैश वैन के साथ ही मार्च 2021 तक कंपनी के पास देशभर में 224 ब्रांच मौजूद हैं. 


डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा से असर 


कंपनी के फाइनैंशियल परफार्मेंट की बात करें तो ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू सलाना 6.7 फीसदी की दर से बढ़कर 1306 करोड़ रहा है साथ ही कंपनी का मुनाफा 168.5 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के लिये सबसे बड़ी जोखिम की बात लंबी अवधि में सरकार और आरबीआई की कैशलेस ट्रांजैक्शन पर फोकस है जिससे कंपनी के कारोबार पर असर पड़ सकता है.