CMS Info Systems IPO: अगर आप भी साल के आखिर में किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह काम की खबर है. इस साल देश में कई आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया है. CMS Info Systems का आईपीओ अभी भी सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है. अगर आप बाजार से पैसे कमाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक दिन का समय और बचा है यानी आप कल भी कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा. 


NSE ने जारी किया आंकड़ा
नकदी प्रबंधन करने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (IPO) को बुधवार को दूसरे दिन 66 फीसदी अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जारी आंकड़े के मुताबिक, आईपीओ के तहत पेश किए गए 3,75,60,975 शेयरों के मुकाबले 2,47,38,294 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. 


जानें कितना मिला किसको अभिदान?
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 1.30 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में चार फीसदी अभिदान मिला. कंपनी के 1100 करोड़ रुपये के आईपीओ में प्रवर्तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के सभी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. 


चेक कर लें प्राइस बैंड
CMS Info Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड 205-216 रुपये तय किया गया है. कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. निवेशकों को एक बार में 69 शेयरों के लिए सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा और उसके बाद 69 के गुणक में इंवेस्टर्स इसमें पैसा लगा सकते हैं. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
CMS Info Systems पूरे देश में बैंकों के लिये एटीएम में कैश मैनजमेंट का काम करती है साथ ही एटीएम इंस्टॉलेशन से लेकर रखरखाव का भी काम करती है. एटीएम प्वाइँट्स और रिटेल पीकअप प्लाइंट्स के आधार पर CMS Info Systems देश की सबसे बड़ी कैश मैनजमेंट कंपनी है. 3911 कैश वैन के साथ ही मार्च 2021 तक कंपनी के पास देशभर में 224 ब्रांच मौजूद हैं.