राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में में सीएनजी और पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की गई है. नेचुरल गैस के दाम नीचे आने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम घटे हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बताया कि दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं. वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी 1.70 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है. दिल्ली में सीएनजी का दाम अब घटकर 42.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम अब 48.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगा. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. मुजफ्फरनगर में अब सीएनजी का दाम 56.55 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगा. करनाल और कैथल में यह 50.68 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम और कानपुर जिले में 59.80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी.
इसके अलावा आईजीएल ने सभी शहरों में पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में आज से कटौती की घोषणा की है. दिल्ली में पीएनजी का दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई (एससीएम) घटाकर 28.55 रुपये से 27.50 रुपये प्रति इकाई कर दिया गया है. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम एक रुपये घटकर 28.45 से 27.45 रुपये प्रति एससीएम पर आ गया है.
करनाल और रेवाड़ी में पीएनजी के दाम 1.05 रुपये प्रति इकाई की कटौती के साथ 27.55 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. गुरुग्राम में पीएनजी की संशोधित कीमत 28.20 रुपये प्रति एससीएम तथा मुजफ्फरनगर में 32.75 रुपये प्रति एससीएम रहेगी. आईजीएल दिल्ली में 9.5 लाख घरों में जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, करनाल और रेवाड़ी में करीब 5 लाख परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति करती है.
आईजीएल ने कहा है कि संशोधित मूल्य के साथ दिल्ली में कीमतों के मौजूदा स्तर पर पेट्रोल चालित वाहनों की तुलना में सीएनजी से चल रही वाहन 62 प्रतिशत से अधिक बचत की पेशकश करेगा. वहीं डीजल वाहनों की तुलना में सीएनजी वाहन 40 फीसदी बचत करेंगे.
पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की रैली पर किया हमला, 7 लोग गिरफ्तार
कोरोना वायरस से संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप बोले-अमेरिका को महान बनाने के लिए वापस आना होगा