CNG-PNG Price Reduced: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी! CNG-PNG हुई सस्ती, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें
CNG-PNG Prices: दिल्ली में दाम में 6 रुपये और गाजियाबाद और नोएडा में 5 रुपये की कटौती की गई है. वहीं IGL ने पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति यूनिट तक की कमी करने का फैसला किया है.
![CNG-PNG Price Reduced: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी! CNG-PNG हुई सस्ती, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें CNG-PNG Price Reduced price cut by up to 6 rupees in Delhi know details CNG-PNG Price Reduced: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी! CNG-PNG हुई सस्ती, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/030707772cb4a170d22ce965cf5173041680958658023279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CNG-PNG Prices Reduced: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अडानी के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी के दामों में कटौती कर दी है. दिल्ली में दाम में 6 रुपये और गाजियाबाद और नोएडा में 5 रुपये की कटौती की गई है. वहीं IGL ने पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति यूनिट तक की कमी करने का फैसला किया है. ये कीमतें कल रविवार यानी 9 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी. कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में अब सीएनबी 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा. पहले यह 79.56 प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी.
एनसीआर के बाकी इलाकों में क्या है नया दाम
दिल्ली में जहां सीएनजी 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. वहीं नोएडा में यह 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपये और गुरुग्राम में 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. पीएनजी कीमतों की बात करें तो दिल्ली में यह 48.59 रुपये, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 48.46 रुपये प्रति SCM बिकेगी. वहीं गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और करनाल और कैथल में पीएनजी 47.40 रुपये बिकेगी.
PNG की कीमतों में भी हुई कटौती
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शनिवार को पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में भी कटौती करने का फैसला किया है. दिल्ली में पीएनजी 53.59 रुपये SCM (standard cubic metre) से घटकर 48.59 रुपये SCM पर पहुंच गई है. कीमतों में कटौती आम लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.
CNG-PNG की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में सीएनजी की कीमतों में 80 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में अप्रैल 2021 से दिसंबर 2022 के बीच में सीएनजी की कीमतों में 15 बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल 2021 तक सीएनजी की कीमतों में 36.16 रुपये प्रति किलोग्राम यानी 83 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. आखिरी बार दिल्ली में पीएनजी की कीमतों में 17 दिसंबर, 2022 को बढ़ोतरी की गई थी. वहीं पीएनजी की कीमतों की बात करें तो 7 अगस्त 2021 से 8 अक्टूबर 2022 के बीच में पीएनजी की कीमतों में 24.09 रुपये प्रति scm यानी 81 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में क्यों की गई कमी
ध्यान देने वाली बात ये है कि नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती तब की गई जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों को तय करने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया. इस नए सिस्टम के ऐलान के बाद ही कंपनियों द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है. कैबिनेट ने यह फैसला किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों के बाद ही लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)