CNG-PNG Price Cut: बस कुछ घंटे और.. 10 से 12 फीसदी तक सस्ती होगी सीएनजी और पीएनजी!
CNG-PNG Price: 1 अक्टूबर 2021 के बाद से सीएनजी और पीएनजी के दामों में तेजी उछाल देखने को मिली थी. लेकिन अब कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है.
CNG-PNG Price Cut Relief: बस कुछ घंटे और..... महंगाई से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सीएनजी-पीएनजी के दामों में कटौती का एलान कभी भी अब संभव है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां जैसे इंद्रप्रस्थ गैस से लेकर महानगर गैस समेत दूसरी कंपनियों पीएनजी-सीएनजी के दामों में कटौती कर लोगों को बड़ी राहत देने वाली हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मामलों की आर्थिक समिति यानि सीसीईए की बैठक में सरकार ने गैस की कीमतों के निर्धारण के नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद उम्मीद है कि 10 से 12 फीसदी तक सिटी गैस कंपनियां पीएनजी-सीएनजी के दामों में कटौती कर सकती हैं.
प्रधानमंत्री ने सस्ते गैस के फैसले का किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में तेज उछाल से भारत में गैस की कीमतों पर असर कम करने के लिए कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी के ट्वीट को सेयर करते हुए कहा कि घरेलू गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस की समीक्षा को लेकर कैबिनेट ने जो फैसला लिया है उससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर के लिए ये बेहद सकारात्मक कदम है.
The Cabinet decision relating to revised domestic gas pricing has many benefits for the consumers. It is a positive development for the sector. https://t.co/CT1d0eLwra
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2023
कितने मिलेगी राहत
फिलहाल राजधानी दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. माना जा रहा है कि नए गैस फॉर्मूले के चलते 6 रुपये प्रति किलो के करीब दामों में कमी आ सकती है. तो पीएनजी 53.59 रुपये प्रति एससीएम में मिल रहा है और ये इसमें भी 6 रुपये प्रति एससीएम की कटौती हो सकती है. मुंबई में 87 रुपये किलो सीएनजी मिल रहा जिसमें 8 रुपये तक दाम घट सकते हैं. तो पीएनजी 54 रुपये एससीएम में मिल रहा है और दाम घटकर 49 रुपये प्रति एससीएम तक घट सकता है.
किरिट पारिख कमिटी की सिफारिशों को सरकार ने माना
सरकार ने ओएनजीसी ऑयल इंडिया, न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग ब्लॉक्स (NELP) प्री-नेल्प ब्लाक्स से निकाले जाने वाले घरेलू गैस की प्राइसिंग के नए गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. इन घरेलू गैस ब्लॉक्स के साथ प्रोडक्शन शेयरिंग कॉंट्रैक्ट के तहत गैस की कीमतों के निर्धारित करने के लिए सरकार की मंजूरी जरुरी है. सरकार ने गैस की कीमतों को लेकर बनाई गई किरीट पारिख कमिटी ( Kirit Parekh Committee) की कई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद गैस के प्राइसेज को भी डीरेग्युलेट किया जाएगा.
गैस प्राइसिंग का नया फॉर्मूला
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू गैस प्राइसिंग अब इंपोर्टेड क्रूड प्राइस से लिंक्ड होगा. और इंडियन क्रूड बास्केट के कीमतों के 10 फीसदी बराबर कीमत तय की जाएगी और हर महीने कीमतों की समीक्षा की जाएगी. मौजूदा समय में सरकार हर छी महीने पर 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से गैस की नई कीमतों को समीक्षा के बाद लागू करती है. उन्होंने बताया कि गैस प्राइसिंग फॉर्मूला में प्लोर प्राइस 4 डॉलर और सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर प्रति यूनिट होगा. और ये प्राइसिंग दो साल के लिए लागू रहेगा.
10-12 फीसदी सस्ता होगा सीएनजी-पीएनजी
इंडियन क्रूड बास्केट 5 अप्रैल को 85.11 डॉलर प्रति बैरल था. घरेलू गैस की कीमतों फिलहाल 8.57 डॉलर प्रति यूनिट (mmBtu) है. इस फॉर्मूले के हिसाब से गैस के दामों में कटौती आएगी, जिसके बाद सीएनजी-पीएनजी के दामों में 10 से 12 फीसदी की कमी आ सकती है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में 9 से 11 फीसदी तक कमी आ सकती है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पुराना प्राइसिंग रिजिम लागू रहता तो सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाने पड़ते. क्रिसिल ने कहा कि सरकार के इस फैसले से गैस प्राइसिंग में स्थिरता आएगी.