CNG-PNG Price Cut: बड़ी राहत! सात और राज्यों में घट गए CNG-PNG के दाम, टोरेंट गैस ने की कटौती
CNG-PNG Price Reduced: अब टोरेंट गैस ने भी ग्रहकों को खुशखबरी देते हुए पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. नई दरें कल यानी 8 अप्रैल की शाम से लागू हो चुकी हैं.
![CNG-PNG Price Cut: बड़ी राहत! सात और राज्यों में घट गए CNG-PNG के दाम, टोरेंट गैस ने की कटौती CNG-PNG Price Slashed Torrent Gas reduces CNG price up to Rs 8.25 per kg and PNG by Rs 5 know details CNG-PNG Price Cut: बड़ी राहत! सात और राज्यों में घट गए CNG-PNG के दाम, टोरेंट गैस ने की कटौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/4c6e8fbd3932c612323aa8acf752a06f1681006392301279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CNG-PNG Price Reduced: टोरेंट गैस (Torrent Gas Private Limited) ने ग्राहकों को राहत देते हुए सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये से लेकर 8.25 रुपये प्रति किलोग्राम (CNG Price Reduced) की कटौती की है. वहीं पीएनजी की कीमतों में भी 4 रुपये से लेकर 5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (PNG Price Reduced) की कमी की गई है. यह कटौती देश के 7 राज्यों में शनिवार शाम यानी 8 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी है.
Torrent गैस ने किन राज्यों में कम किए CNG-PNG के दाम
टोरेंट गैस देश के 7 राज्यों के कुल 34 जिलों में गैस सप्लाई करता है. यह कटौती इन सभी राज्यों और जिलों में लागू होगी. इसमें गुजरात, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी है.
राज्यों में कितनी कम हुई कीमत
Torrent Gas ने पंजाब और पुणे में सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति SCM की कटौती की है. वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सीएनजी की के दाम में 6 रुपये से लेकर 8.25 प्रति किलोग्राम तक की कटौती की गई है. वहीं घरेलू पीएनजी के दाम 4 से 5 रुपये प्रति SCM तक घट गए हैं. Torrent जूनागढ़ के 17 स्टेशनों पर सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपये की कटौती की है.
कई गैस कंपनियों ने गैस की कीमतों में की कटौती
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कई गैस कंपनियों में पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में भारी कटौती की है. केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत तय करने का नया फार्मूला तैयार किया है. इसके बाद से ही कई कंपनियों ने गैस की कीमतों में कटौती की है. इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड, अदाणी टोटल गैस और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी अपने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया था. इस नए सिस्टम के ऐलान के बाद ही कंपनियों द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है. यह फॉर्मूला किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों के बाद तय किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)