CNG Price Hike: बीते एक साल में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के चलते देश में सीएनजी के इस्तेमाल में कमी आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्राकृतिक गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल कम हुआ है. 


70 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ सीएनजी 


रेटिंग एजेंसी इंक्रा ने रिपोर्ट जारी किया है जिसमें एजेंसी ने कहा है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में कमर्शियल गाड़ियों में सीएनजी के इस्तेमाल को घटाकर 9 से 10 फीसदी कर दिया है जबकि पहले ये अऩुपात 16 फीसदी हुआ करता था. रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने से पिछले एक साल में सीएनजी के दाम 70 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. इसकी वजह से डीजल और सीएनजी के बीच कीमतों का अंतर काफी कम हो गया है जिससे लोग सीएनजी वाहनों की तरफ बढ़ने से परहेज करने लगे हैं. 


सीएनजी का इस्तेमाल में कमी


इक्रा रेटिंग्स ने बयान में कहा कि सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के चलते सीएनजी गाड़ियों के इस्तेमाल से परिचालन लागत में होने वाली बचत डीजल की तुलना में कुछ खास नहीं रह गई है. इसकी वजह से मझोले घरेलू कमर्शियल वाहनों में सीएनजी के इस्तेमाल में चालू वित्त वर्ष में गिरावट देखने को मिली है, खासकर से मझोले वाणिज्यिक ट्रक सेगमेंट में. 


घट रही सीएनजी से रहने वाली गाड़ियां 


रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘सीएनजी से चलने वाले वाहनों का कुल वाहनों में हिस्सा भी वित्त वर्ष 2021-22 के 38 प्रतिशत से घटकर 2022-23 के पहले आठ माह में 27 प्रतिशत रह गया है. हालांकि पैसेंजर सेगमेंट में सीएनजी का इस्तेमाल अभी भई किया जा रहा है. इक्रा ने कहा कि सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का भी इस्तेमाल बढ़ने का सिलसिला आगे कायम रहने की उम्मीद है. 


14 महीने में सीएनजी 73 फीसदी महंगा CNG


आपको बता दें 1 अक्टूबर 2021 से पहले राजधानी दिल्ली में सीएनजी 45.5 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था. लेकिन अब सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यानि 14 महीने में 33.11 रुपये किलो यानि 73 फीसदी सीएनजी महंगा हो चुका है. जाहिर है सीएनजी के दामों में इस बढ़ोतरी ने सीएनजी इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल गाड़ी मालिकों का बजट बिगाड़ दिया है.


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Buyback: निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबने के बाद Paytm करेगी शेयर Buyback,13 दिसंबर को बोर्ड बैठक