CNG Price Hike: फिर लगा महंगाई का झटका, सीएनजी के दाम में हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े रेट
CNG Price Hike Today: गाड़ियां चलाने वालों को फिर महंगाई का झटका लगा है और इस राज्य में सीएनजी के दाम में इजाफा हो गया है. आपके शहर में रेट कितने बढ़े हैं ये यहां पर जान सकते हैं.
CNG Price Hike: बढ़ती महंगाई का एक और झटका इस राज्य के लोगों को लगा और सीएनजी के दाम में 1 रुपये का इजाफा हो गया है. आज से दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ गए हैं और ये 76.59 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं. आज 14 दिसंबर 2023 सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए रेट लागू हो गए हैं. इस साल यानी 2024 में चार बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले नवंबर और अगस्त में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस यानी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी जबकि जुलाई में सीएनजी के दाम घटाए गए थे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में सीएनजी के नए दाम 82.20 रुपये प्रति किलो और ग्रेटर नोएडा में 81.20 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. इनके रेट में भी 1-1 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.
जानें आपके शहर में आज सीएनजी के दाम बढ़कर कहां पहुंचे
गाजियाबाद में सीएनजी के नए रेट 81.20 रुपये प्रति किलो हो गए हैं और एनसीआर में शामिल गुरुग्राम में सीएनजी 83.62 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.
23 नवंबर 2023 को भी महंगी हुई थी सीएनजी
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 23 नवंबर 2023 को भी CNG की कीमतों में इजाफा किया गया था. हालांकि, रेवाड़ी में कीमतें घटाई गई थीं.
अगस्त में भी बढ़े थे सीएनजी के दाम
आईजीएल ने अगस्त में दाम बढ़ाए थे जो एक साल में दूसरी बार कीमतों में इजाफा था. 23 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमत एक रुपये बढ़ी थी.
जुलाई में घटे थे सीएनजी के दाम
महंगी सीएनजी से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था. इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें