CNG Price: आम लोगों को लगा महंगाई का नया झटका, दिल्ली समेत इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी
CNG Price Hike: आज सुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा और आस-पास के कई शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतें बढ़ा दी गई हैं...
![CNG Price: आम लोगों को लगा महंगाई का नया झटका, दिल्ली समेत इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी CNG Price hiked in delhi NCR and other cities by 1 rupees per kilo gram CNG Price: आम लोगों को लगा महंगाई का नया झटका, दिल्ली समेत इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/13bc58e3fde4f7d07845fbe904d4c1ce1719020124917685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों के लोगों को शनिवार को महंगाई का नया झटका लगा है. शनिवार से कई शहरों में सीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. इससे आम लोगों के पॉकेट के ऊपर दबाव बढ़ने वाला है.
इतनी हुई बढ़ोतरी
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे से सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ गई हैं. सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों पर होने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के ताजे रेट
बयान के अनुसार, ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की खुदरा कीमतें आज से 75.09 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई हैं. इससे पहले दिल्ली में सीएनजी की बिक्री 74.09 रुपये प्रति किलो के भाव से हो रही थी. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी सीएनजी की कीमतों में आज से एक-एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. इन तीनों शहरों में सीएनजी के दाम आज से 78.70 रुपये किलो की तुलना में बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.
गुरुग्राम समेत इन शहरों में दाम स्थिर
सीएनजी की कीमतों में कई शहरों में बदलाव किए गए हैं. दिल्ली और उसके आस-पास के शहरों में देखें तो सिर्फ गुरुग्राम व एक-दो अन्य को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर सीएनजी की कीमतें आज से बढ़ गई हैं. गुरुग्राम के मामले में खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गुरुग्राम के अलावा करनाल और कैथल में भी सीएनजी की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.
इन शहरों में भी बढ़े सीएनजी के दाम
बाकी शहरों की बातें करें तो आज से हरियाणा के रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर व शामली और राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में भी सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं. रेवाड़ी में सीएनजी की कीमतें अब 78.70 रुपये किलो से बढ़कर 79.70 रुपये किलो हो गई हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भाव 79.08 रुपये से बढ़कर 80.08 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं. जबकि राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में अब सीएनजी की बिक्री 81.94 रुपये प्रति किलो की जगह 82.94 रुपये प्रति किलो की दर से होगी.
ये भी पढ़ें: कमाई कराने में नंबर-1, निवेशकों के लिए वेदांता के शेयर बने पैसा छापने की मशीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)