दिल्ली में CNG 1.11 रुपये प्रति किलो, PNG 33 पैसे प्रति यूनिट महंगी
कंपनी ने जीएसटी लागू होने के बाद लागत के असर को कम करने के लिये दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
![दिल्ली में CNG 1.11 रुपये प्रति किलो, PNG 33 पैसे प्रति यूनिट महंगी Cng Price Increased 1 11 Rupees Per Kilogram Png Price 33 Paisa Increased दिल्ली में CNG 1.11 रुपये प्रति किलो, PNG 33 पैसे प्रति यूनिट महंगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/25220806/CNG-PNG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली में सीएनजी-पीएनजी इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है. सीएनजी की कीमत में 1.11 रुपये किलो जबकि घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस के दाम में 33 पैसे प्रति यूनिट (एससीएम) की बढ़त की गयी है. एक जुलाई से लागू गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के तहत नई टैक्स की दरों के कारण यह इजाफा किया गया है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने जीएसटी लागू होने के बाद लागत के असर को कम करने के लिये दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
कीमत में इस समीक्षा से दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1.11 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.27 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. दिल्ली में सीएनजी की नई कंज्यूमर कीमत 38.76 रुपये किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 44.42 रुपये किलो होगी. चुनिंदा सीएनजी पंपों पर देर रात 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी भरवाने पर 1.50 रुपये प्रति किलो की छूट जारी रहेगी. इस वृद्धि के साथ कंपनी ने दिल्ली में पीएनजी के दाम 24.86 रुपये प्रति घनमीटर से बढ़ाकर 25.19 रुपये प्रति एससीएम कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में अलग टैक्स स्ट्रक्चर के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत 26.73 रुपये प्रति एससीएम होगी. पहले यह कीमत 26.37 प्रति एससीएम थी. बयान के अनुसार, ‘‘पुरानी इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था के तहत आईजीएल कुछ उत्पादों पर दिये गये एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स के एवज में ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ की हकदार थी. अब चूंकि नैचुरल गैस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है, अत: ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ नहीं मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)