(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मार्च से अब तक CNG के दाम कुल 12.50 ₹ प्रति KG बढ़े, जानें रसोई गैस समेत बाकी ईंधन की कीमतों का हाल
CNG Price Hike: आज सीएनजी के दाम में जो इजाफा हुआ है वो लगातार दूसरे दिन हुआ इजाफा है. मार्च से अब तक सीएनजी के दाम 12.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ाए गए हैं.
CNG Prices: दिल्ली में आज सीएनजी (कंप्रेस्ड नैचुरल गैस) के दाम 2.5 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए हैं और इसके साथ ही ये लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं.
मार्च से अब तक दाम कुल 12.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गईं. सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है जिसके साथ मार्च से अब तक दाम कुल 12.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े हैं.
IGL ने दी जानकारी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई है. आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी और पाइप से रसोई गैस (पीएनजी) की खुदरा बिक्री करती है.
बुधवार को भी बढ़े थी सीएनजी के दाम
बुधवार को भी सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी. पाइप से रसोई गैस (पीएनजी) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 41.61 रुपये प्रति इकाई है. मार्च के बाद से दिल्ली में सीएनजी के दामों में 12.48 प्रति किलो की वृद्धि की गई है.
मुंबई में भी बढ़े सीएनजी के दाम
महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत सात रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दी, जबकि गुजरात गैस ने दरों में 6.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर इसे 76.98 रुपये कर दिया. मूल्यवर्धित कर (वैट) जैसे स्थानीय करों की वजह से कीमतें शहर-दर-शहर अलग अलग होती हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम के साथ रसोई गैस भी हुई महंगी
सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों को दोगुना से अधिक कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) कर दिया है. इसके बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि हुई है. सीएनजी की कीमतों में यह वृद्धि पिछले 16 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और रसोई गैस एलपीजी की दरों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद हुई है.
ये भी पढ़ें
Gold Rate Today 7 April: सोने और चांदी के क्या हैं आज भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
साल 2022 में बढ़ेगी लोगों की सैलरी, 2019 के मुकाबले इतना ज्यादा रहेगा वेतन-रिपोर्ट