इस शहर में CNG-PNG के दाम में बड़ा इजाफा, CNG 6 रुपये तो PNG 4 रुपये हुई महंगी, जानें नए रेट्स
CNG-PNG Price Increased: इस शहर के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सीएनजी के दाम में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी के दाम में 4 रुपये प्रति यूनिट का इजाफा हो गया है.
CNG Price Increased: मुंबई शहर के गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी (कंप्रेस्ड नैचुरल गैस) की कीमत में छह रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत तत्काल प्रभाव से चार रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा की गई है. कीमतों में एक महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी की गई है.
अप्रैल के बाद से कीमतों में यह छठी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर प्राकृतिक गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले कई हफ्तों से बढ़ती कीमतों के चलते आपूर्तिकर्ता और वितरक औद्योगिक आपूर्ति में कटौती करने को मजबूर हो गए थे. इस साल अप्रैल के बाद से कीमतों में यह छठी बढ़ोतरी है.
MGL ने बयान में क्या कहा
एमजीएल ने एक बयान में कहा, गैस लागत में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हमने लागत की भरपाई करने का फैसला किया है. इसलिए हमने सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) की खुदरा कीमत 86 रुपये (प्रति किलोग्राम) और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमत 52.50 रुपये (प्रति यूनिट) तक बढ़ा दी है. पहले सीएनजी 80 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति यूनिट तक मिल रही थी.
सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 73 दिनों से स्थिर हैं लेकिन सीएनजी के बढ़ते दाम लगातार लोगों की चिंता का सबब बन रहे हैं. हाल ही में सीएनजी के दाम में हुई ये दूसरी बढ़ोतरी एक बार फिर लोगों के लिए खर्चे बढ़ने का सबब हो सकती है. सीएनजी कारों को चलाने वालों और घरों में रसोई गैस के तौर पर पीएनजी इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये बड़ा झटका है. निश्चित तौर पर इससे लोगों का घरों का बजट और आने-जाने का खर्च और बढ़ने वाला है.
ये भी पढ़ें