CNG-PNG Price Hike: महाराष्ट्र में लोगों पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है. यहां सीएनजी के रिटेल भाव मंगलवार रात को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए. इस बढ़ोतरी से लोगों पर बढ़े खर्च का दोहरा वार हुआ है.
ईंधन के दाम में बढ़त के पीछे ये दिया कारण
महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है. बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी हैं. पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है. इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे.
एक हफ्ते में सीएनजी 12 रुपये तो पीएनजी 9.5 रुपये हुई महंगी
इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं. मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है.
31 मार्च को हालांकि घटे थे दाम
महाराष्ट्र में गैस सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने हालांकि 31 मार्च को सीएनजी के दाम में 6 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 3.50 रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की थी. इसका प्रमुख कारण था कि राज्य सरकार ने इन ईंधन की कीमतों पर वैट में 3 फीसदी की कटौती कर दी थी जो 1 अप्रैल से लागू हुई थी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स