CNG Rate Increased: देश में लोगों पर लगातार महंगाई का वार जारी है और ईंधन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और ये 2.5 रुपये और महंगी हो गई है. राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.
इससे पहले 4 अप्रैल 2022 को भी सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये का इजाफा किया गया था और इसके मुताबिक चार दिनों में सीएनजी के दाम पूरे 5 रुपये बढ़ चुके हैं. लोगों के लिए अब सीएनजी कार चलाना भी ज्यादा महंगा होता जा रहा है.
जानिए आपके शहर में सीएनजी के नए रेट क्या हैं
दिल्ली- 69.11 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 71.67 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली - 76.34 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम- 77.44 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल-77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किलो
हफ्ते भर में बढ़ गए 9 रुपये 60 पैसे
सीएनजी गाड़ी चलाने वालों को अब ये ईंधन महंगा पड़ने लगा है क्योंकि हफ्तेभर में सीएनजी के दाम में 9 रुपये 60 पैसे का इजाफा हो चुका है.
ये भी पढ़ें
Tata Neu Super App: बड़े काम का है Tata Neu Super App, जानिए क्या है इसकी खासियत