CNG Price Increase Today: मुंबई में एक बार फिर सीएनजी की खुदरा कीमतों (CNG Retail Prices) में बढ़ोतरी की है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने इस बार सीएनजी का दाम 4 ₹/Kg बढ़ाया है. साथ ही पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) के दाम 3 ₹ / मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए हैं. ये कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि MGL गैस वितरक कंपनी ने कहा कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह गैस कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट है.


ये हैं नए दाम
इस बढ़ोतरी के साथ मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में CNG की कीमत 4 रु बढ़कर 80 रु प्रति किलो और पीएनजी का दाम 3 रुपये प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रुपये हो गया है. महानगर गैस लिमिटेड घरेलू गैस आवंटन (Domestic Gas Allotment) में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है.


लागत में हो रहा इजाफा
महानगर गैस लिमिटेड का कहना है कि, 'घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि से एमजीए की उत्पादन लागत में वृद्धि हुई है. जिससे CNG और PNG की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में 50 रु की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद 1 सिलेंडर की कीमत 1,053 रु हो गई है. अब इस बीच CNG की कीमत में 4 रु और PNG की कीमत में 3 रु की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में CNG की कीमतों में 29 अप्रैल को बढ़ोतरी की गई थी. तब CNG की कीमत में 4 रु की बढ़ोतरी की थी, तब से आज फिर इसे बढ़ाया गया है.


विदेश से हो रही गैस खरीदी 
गैस वितरक कंपनी का कहना है कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह गैस कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट है. कंपनी दरअसल घरेलू गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है. अब मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में CNG की कीमत 4 रु बढ़कर 80 रु प्रति किलो और PNG का दाम 3 रु प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रु हो गया है.



ये भी पढ़ें-


RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ने इन तीन 3 कोऑपरेटिव बैंकों पर नियमों की अनदेखी के चलते लगाया जुर्माना! जानें पूरा मामला


IRCTC Update: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर IRCTC का बेस किचन हुआ शाकाहारी, मिला सात्विक सर्टिफिकेट