(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CNG Stations: सीएनजी कार की करते हैं सवारी तो रहें सावधान! इस राज्य में है सबसे कम CNG पंप
CNG Stations in India: सरकार ने संसद में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए बताया कि देश के किन-किन राज्यों में सबसे कितने सीएनजी स्टेशन हैं.
CNG Stations in India: सरकार देश में सीएनजी नेटवर्क के विस्तार के काम में लगी हुई है. इस मामले पर संसद के निचले संसद लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सभी राज्यों के सीएनजी स्टेशन के आंकड़े पेश किए हैं. इसमें यह पता चला है कि अब तक किन राज्यों में सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की गई है. वहीं किस राज्य में सीएनजी स्टेशनों की संख्या सबसे कम है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री सुरेश गोप ने अपने लिखित जवाब में बताया है कि देश भर में 31 मार्च 2024 तक कुल 6,861 सीएनजी स्टेशनों को स्थापित किया जा चुका है.
सरकार ने जानकारी दी है कि पीएनजीआरबी अधिनियम, 2006 के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) भारत के अलग-अलग शहरों में कई तरह के संस्थानों के साथ मिलकर सीएनजी के नेटवर्क को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
इन राज्यों में है सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशन
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत के जिन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की गई है उसमें टॉप पर उत्तर प्रदेश का नाम है. यहां सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या 1,081 है. दूसरे नंबर पर गुजरात का नाम है जहां कुल सीएनजी स्टेशनों की संख्या 1,017 है. तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नाम आता है जहां कुल 964 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए गए हैं.
चार सालों में बढ़ी है सीएनजी स्टेशनों की संख्या
भारत में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लगातार केंद्र सरकार राज्यों में सीएनजी स्टेशनों की संख्या को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. पिछले चार सालों में इसका असर भी दिख रहा है सीएनजी स्टेशनों की संख्या लगभग तीन गुना तक बढ़ चुकी है. साल 2020 में देशभर में कुल 2,188 सीएनजी स्टेशन थे जो 2021 में बढ़कर 3,094 हो गई थी. 2022 में भारत में कुल 4,433 सीएनजी स्टेशनों को स्थापित किया गया है. वहीं 2023 तक सीएनजी स्टेशनों 5,665 थी जो 2024 में बढ़कर 6,861 तक पहुंच गई है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि साल 2032 तक देशभर में 18,336 सीएनजी स्टेशनों को स्थापित किया जाए. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
इस राज्य में है सबसे कम सीएनजी स्टेशन
उत्तर प्रदेश देश का वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशन है, वहीं जिस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक केवल एक ही सीएनजी स्टेशन है वह है जम्मू और कश्मीर. साल 2024 में पहली बार राज्य में सीएनजी स्टेशन की स्थापना की गई है. इसके अलावा पुडुचेरी में 5, त्रिपुरा और दमन एंड दीव में 6 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की गई है. क्षेत्रफल के हिसाब से दिल्ली में सबसे ज्यादा 491 सीएनजी स्टेशन हैं.
ये भी पढ़ें-
Lending Rate Hike: इस बड़े सरकारी बैंक ने दिया झटका! बढ़ाई ब्याज दर, अब इतनी देनी होगी EMI