Coal India: इस सरकारी शेयर ने पीपीएफ और बैंक एफडी से ज्यादा सिर्फ डिविडेंड से कराई कमाई
Coal India Dividend Yield: इस सरकारी शेयर ने पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ डिविडेंड से ही इतनी कमाई कराई है, जो कई लोकप्रिय बचत योजनाओं के ब्याज से ज्यादा है...
पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंक एफडी आदि को निवेश के अच्छे विकल्पों में माना जाता है. इन निवेश पर निवेशकों को तुलनात्मक तौर पर काफी अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है. हालांकि बाजार में मौजूद कई शेयर इनके रिटर्न को लंबे मार्जिन से पीछे छोड़ देते हैं.
एक ऐसा ही शेयर है सरकारी कंपनी कोल इंडिया, जो पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बवत योजनाओं समेत बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा रिटर्न सिर्फ डिविडेंड के जरिए ही दे रहा है. 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 में तो ऐसा ही देखने को मिला है.
एक साल में 3 बार लाभांश
कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान तीन बार लाभांश का ऐलान किया. सबसे पहले 4-4 रुपये का, फिर 15.25 रुपये का और तीसरी तिमाही के परिणाम के साथ 5.25 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया. इस तरह पूरे वित्त वर्ष में कोल इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स को 24.50 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान कर दिया.
इतना मिला डिविडेंड से रिटर्न
पिछले वित्त वर्ष में कोल इंडिया के शेयर का भाव 213.65 रुपये के स्तर पर शुरू हुआ. इस हिसाब से डिविडेंड से कराई गई कमाई को देखें तो कैलकुलेशन साल भर के लिए 11.50 फीसदी रिटर्न का निकलता है, जो बैंक एफडी व अन्य सभी लोकप्रिय बचत योजनाओं की तुलना में काफी ज्यादा है. बैंक एफडी पर अभी अधिकतम 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 फीसदी और पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी है.
इस तरह से चढ़ा है शेयर का भाव
अभी एनएसई पर कोल इंडिया के एक शेयर का भाव 453.90 रुपये है. इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर का भाव करीब 20 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले 6 महीने के हिसाब से यह लगभग 50 फीसदी के फायदे में है, जबकि बीते एक साल में इस शेयर का भाव 92 फीसदी चढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: टाटा के टक्कर का इतिहास, अब टुकड़ों में बंटा 127 साल पुराना ये कारोबारी साम्राज्य